पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम पर विपक्ष लगातार संसद में हंगामा कर रहा है. राज्यसभा के बाद लोकसभा में भी गतिरोध बना हुआ है, ऐसे में अब बुधवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की ओर से इस गतिरोध को खत्म करने की कोशिश की गई.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस दौरान चेंबर में सभी नेताओं के सदस्यों से चर्चा की जाएगी, ताकि बजट सत्र को आगे चलाया जा सके.
बता दें कि बजट सत्र का दूसरा हिस्सा चल रहा है, लेकिन जब से ये शुरू हुआ है तभी से ही विपक्ष का हंगामा चल रहा है. कांग्रेस पार्टी लगातार पेट्रोल, डीजल और गैस के बढ़ते दामों पर चर्चा करने पर अड़ी है.
गौरतलब है कि अब लोकसभा और राज्यसभा अपने-अपने वक्त पर एक साथ काम कर रही है. अब राज्यसभा और लोकसभा सुबह 11 से शाम 6 बजे तक चल रही है. बुधवार को भी लोकसभा को हंगामे के कारण रद्द करना पड़ा था.
दरअसल, बीते कुछ दिनों से पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस की मांग है कि इस विषय पर सदन में चर्चा होनी चाहिए. वहीं सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि उनका पेट्रोल-डीजल के दाम पर कोई पकड़ नहीं है, वो बाजार के हाथ में है.
बजट सत्र का दूसरा हिस्सा इस बार तय वक्त से पहले खत्म हो सकता है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है, ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से सत्र को जल्दी खत्म करने की अपील की गई थी.