scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि कानूनों पर बहस को लेकर विपक्ष ने बनाए रखा दबाव, दोनों सदन सोमवार तक स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 मार्च 2021, 2:57 PM IST

कृषि कानूनों और महंगाई पर चर्चा कराने को लेकर संसद के दोनों सदनों में आज विपक्ष का हंगामा बरकरार रहा और उसने लगातार सरकार पर दबाव बनाए रखा. हालांकि इस हंगामे के बीच भी सरकार लोकसभा में दिल्ली की अनियमित कॉलोनियों से जुड़ा विधेयक और राज्यसभा में मध्यस्थता विधेयक पारित कराने में कामयाब रही. विपक्ष के हंगामे पर लोकसभाध्यक्ष ने सांसदों के व्यवहार पर नाराजगी जताई. वहीं राज्यसभा में नियमों का हवाला देकर सत्तापक्ष की टीका-टिप्पणी पर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भड़क उठे.

भारतीय संसद (Photo:PTI) भारतीय संसद (Photo:PTI)

हाइलाइट्स

  • संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा बरकरार
  • शोरशराबे में भी 2 विधेयक पारित कराने में सरकार कामयाब
  • दिल्ली से जुड़ा विधेयक लोकसभा से पारित
  • राज्यसभा ने ध्वनिमत से पारित किया मध्यस्थता विधेयक
2:44 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा सोमवार तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 15 मार्च 2021 की सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है.

2:40 PM (4 वर्ष पहले)

विपक्ष पर गरम हुए राम कृपाल यादव

Posted by :- Sharad Agarwal

भाजपा के सांसद रेल मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों पर बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष के नारेबाजी करने को लेकर गरम हो गए. उन्होंने कांग्रेस के हो-हल्ले को ही उनकी दुर्दशा का कारण बताया और कहा कि ये लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं. उनकी और कांग्रेस के नेताओं के बीच तीखी नोंक-झोंक को देखते हुए पीठासीन मीनाक्षी लेखी को आसन से खड़े होकर उन्हें विषय पर बोलने के लिए ही समझाना पड़ा.

2:36 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही 2:30 बजे एक बार फिर शुरू हुई. रेल मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा चल रही है.

2:35 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार 15 मार्च 2021 की सुबह 11 बजे तक स्थगित.

Advertisement
2:33 PM (4 वर्ष पहले)

विपक्ष के हंगामे के बीच मध्यस्थता कानून पारित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में विपक्ष के भारी शोर-शराबे के बीच सरकार मध्यस्थता विधेयक पारित कराने में सफल रही. सदन ने ध्वनिमत से विधेयक पारित किया.

2:20 PM (4 वर्ष पहले)

हम Smoothly हाउस चलाने आएं हैं : मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Sharad Agarwal

दिल्ली की सीमा पर किसानों के विरोध प्रदर्शन पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फिर एक बार उपसभापति से आग्रह किया. उपसभापति ने नियमों का हवाला देते हुए उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया और कहा कि सदन को सहज तरीके से चलने दें. इसके बाद खड़गे ने कहा कि हम सदन को Smoothly चलाने ही आए हैं. उनके बोलने के दौरान सत्ता पक्ष की ओर से टीका-टिप्पणी करने पर वह भड़क गए और चिल्लाकर बोले ‘I know everybody.'

2:01 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे एक बार फिर शुरू हुई. मध्यस्थता विधेयक पर चर्चा शुरू हुई.

1:44 PM (4 वर्ष पहले)

देश में घटी बलात्कार की घटनाएं

Posted by :- Sharad Agarwal

गृह मंत्रालय ने राज्यसभा को लिखित जवाब में कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के हिसाब से देश में बलात्कार, हत्या और किडनैपिंग के मामलों में कमी आई है. वर्ष 2019 में देशभर में बलात्कार के 32,033, हत्या के 28,918 और किडनैपिंग के 1,05,037 मामले दर्ज किए गए. जबकि 2018 में यह संख्या क्रमश: 33,356, 29,017 और 1,05,734 थी.

1:35 PM (4 वर्ष पहले)

2,812 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया

Posted by :- Sharad Agarwal

गृह मंत्रालय ने राज्यसभा को लिखित जवाब में सूचित किया कि 2018 से 2020 के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश करने वाले 116 पाकिस्तानियों, 2,812 बांग्लादेशियों और म्यांमार के 325 लोगों को हिरासत में लिया गया.

Advertisement
1:31 PM (4 वर्ष पहले)

आपराधिक आंकड़ों के डिजिटलीकरण पर दिया जा रहा जोर

Posted by :- Sharad Agarwal

गृह मंत्रालय की ओर से राज्यसभा को एक लिखित जवाब देकर सूचित किया गया कि देश में आपराधिक आंकड़ों के डिजिटलीकरण पर जोर दिया जा रहा है. Crime and Criminal Tracking Network and Systems पर अब कुल 30.81 करोड़ आपराधिक आंकड़े उपलब्ध हैं.

1:26 PM (4 वर्ष पहले)

देश में सांप्रदायिक दंगों की संख्या घटी

Posted by :- Sharad Agarwal

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा कि NCRB के आंकड़ों के हिसाब से 2019 में देश में सांप्रदायिक दंगों की संख्या में कमी आई है. विभिन्न राज्य ओर केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस ने 2019 में ऐसे 440 मामले दर्ज किए जिनकी संख्या 2018 में 512 थी.

1:19 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा 2:30 बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

दिल्ली की अनियमित कॉलोनियों से जुड़ा विधेयक पारित करने के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच सदन में हंगामा पूरे समय जारी रहा.

1:18 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली की अनियमित कॉलोनियों से जुड़ा विधेयक पारित

Posted by :- Sharad Agarwal

दिल्ली की अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने से जुड़ा विधेयक राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा संधोधन विधेयक-2021 लोकसभा से पारित हो गया है. 

1:17 PM (4 वर्ष पहले)

डिजिटल जनगणना पर होगा 8,754 करोड़ रुपये

Posted by :- Sharad Agarwal

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि देश में 2021 में होने वाली जनगणना देश में पहली डिजिटल जनगणना होगी. इसके लिए 8754.23 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

Advertisement
12:59 PM (4 वर्ष पहले)

आजादी का अमृत महोत्सव पर बयान देना चाहते हैं मोदी

Posted by :- Sharad Agarwal

संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा को सूचित किया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ 12 मार्च से शुरू होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर सदन में एक बयान देना चाहते हैं लेकिन इसे सदन में शांतिपूर्ण माहौल के बीच किया जाना महत्वपूर्ण है. कांग्रेस को छोड़कर सभी दल इस पर सहमत हैं.

12:54 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में दिल्ली से जुड़ा विधेयक पेश

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा संधोधन विधेयक-2021 पेश किया.

12:51 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में गतिरोध तोड़ने के लिए स्पीकर की पहल

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में गतिरोध तोड़ने के लिए अध्यक्ष ओम बिरला ने पहल करते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाई. उन्होंने सभी दलों के नेताओं को अपने चेंबर में बुलाया. बिड़ला की कोशिश सदन में चर्चा और संवाद को आगे बढ़ाने की.

12:39 PM (4 वर्ष पहले)

हंगामे के बीच लोकसभा में शून्यकाल

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी के बीच शून्यकाल शुरू किया गया है.

12:38 PM (4 वर्ष पहले)

शुक्रवार को रद्द रहेगी लोकसभा की कार्यवाही

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में सभापति ने सूचना दी कि सदन की कार्य मंत्रणा समिति के निर्णय के हिसाब से शुक्रवार 12 मार्च को सदन की निर्धारित कार्यवाही रद्द रहेगी.

Advertisement
12:36 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में विपक्ष कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए नारेबाजी कर रही है. इस बीच सदन की कार्यवाही फिर एक बार शुरू की गई है. सदन में संसदीय समितियों के प्रतिवेदन रखे जा रहे हैं. 

12:06 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में भारी हंगामा, 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में विपक्ष की जोरदार नारेबाजी जारी रही. प्रश्नकाल के दौरान श्रम मंत्री संतोष गंगवार जवाब देने के लिए खड़े हुए लेकिन हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी और सदन 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गया.

12:02 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

शोर-शराबे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू. उपसभापति ने प्रश्नकाल शुरू किया. 

11:41 AM (4 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में जीत सुनिश्चित : मोदी

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के संसदीय दल की बैठक की. उन्होंने सांसदों से कहा कि बंगाल में जीत सुनिश्चित है जिन लोगों की ड्यूटी लगी है बंगाल में वो अपनी जिम्मेदारियों को सही ठंग से निभाएं.

11:37 AM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा 12:30 तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विपक्ष के सदस्यों के व्यवहार को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और इसके बाद सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement
11:34 AM (4 वर्ष पहले)

आपका व्यवहार उचित नहीं : बिड़ला

Posted by :- Sharad Agarwal

विपक्षी सांसदों के लोकसभा में नारेबाजी को लेकर स्पीकर ओम बिड़ला ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि आपको जनता ने यहां काम करने के लिए चुन कर भेजा है. आप बिना किसी चर्चा के सिर्फ इस तरह कार्यवाही को बाधित करते हैं. सदस्यों आपका व्यवहार उचित नहीं.

11:23 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में कृषि कानूनों पर चर्चा को लेकर विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.

11:21 AM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में बुलेट ट्रेन से जुड़े सवाल

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में विपक्ष के शोर-शराबे के बीच प्रश्नकाल चल रहा है. इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल बुलेट ट्रेन से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं.

11:18 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में विपक्ष के सदस्य वेल में आए

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू के कृषि कानूनों पर चर्चा के नोटिस को अस्वीकार करने के बाद विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे.

11:16 AM (4 वर्ष पहले)

मल्लिकार्जुन खड़गे की कृषि कानूनों पर चर्चा की मांग

Posted by :- Sharad Agarwal

मल्लिकाजुर्न खड़गे ने राज्यसभा में कृषि कानूनों पर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया. 

Advertisement
11:13 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में संसदीय समितियों का निर्वाचन

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में संसद की विभिन्न स्थायी समितियों के लिए सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है.

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

लोकसभाध्यक्ष की अधीर रंजन को कड़ी फटकार

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस और विपक्ष का महंगाई को लेकर हंगामा जारी रहा. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी जब बोलने के लिए खड़े हुए तब लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हेे कड़ी फटकार लगाई.

10:58 AM (4 वर्ष पहले)

संसद की कार्यवाही अब से कुछ देर में

Posted by :- Sharad Agarwal

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होनी है. देखना यह है कि क्या दोनों सदनों में आज कामकाज चल पाता है या महंगाई को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहता है.

Advertisement
Advertisement