भारतीय संसद (Photo:PTI) लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 15 मार्च 2021 की सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है.
भाजपा के सांसद रेल मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों पर बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष के नारेबाजी करने को लेकर गरम हो गए. उन्होंने कांग्रेस के हो-हल्ले को ही उनकी दुर्दशा का कारण बताया और कहा कि ये लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं. उनकी और कांग्रेस के नेताओं के बीच तीखी नोंक-झोंक को देखते हुए पीठासीन मीनाक्षी लेखी को आसन से खड़े होकर उन्हें विषय पर बोलने के लिए ही समझाना पड़ा.
राज्यसभा की कार्यवाही 2:30 बजे एक बार फिर शुरू हुई. रेल मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा चल रही है.
राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार 15 मार्च 2021 की सुबह 11 बजे तक स्थगित.
राज्यसभा में विपक्ष के भारी शोर-शराबे के बीच सरकार मध्यस्थता विधेयक पारित कराने में सफल रही. सदन ने ध्वनिमत से विधेयक पारित किया.
दिल्ली की सीमा पर किसानों के विरोध प्रदर्शन पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फिर एक बार उपसभापति से आग्रह किया. उपसभापति ने नियमों का हवाला देते हुए उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया और कहा कि सदन को सहज तरीके से चलने दें. इसके बाद खड़गे ने कहा कि हम सदन को Smoothly चलाने ही आए हैं. उनके बोलने के दौरान सत्ता पक्ष की ओर से टीका-टिप्पणी करने पर वह भड़क गए और चिल्लाकर बोले ‘I know everybody.'
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे एक बार फिर शुरू हुई. मध्यस्थता विधेयक पर चर्चा शुरू हुई.
गृह मंत्रालय ने राज्यसभा को लिखित जवाब में कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के हिसाब से देश में बलात्कार, हत्या और किडनैपिंग के मामलों में कमी आई है. वर्ष 2019 में देशभर में बलात्कार के 32,033, हत्या के 28,918 और किडनैपिंग के 1,05,037 मामले दर्ज किए गए. जबकि 2018 में यह संख्या क्रमश: 33,356, 29,017 और 1,05,734 थी.
गृह मंत्रालय ने राज्यसभा को लिखित जवाब में सूचित किया कि 2018 से 2020 के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश करने वाले 116 पाकिस्तानियों, 2,812 बांग्लादेशियों और म्यांमार के 325 लोगों को हिरासत में लिया गया.
गृह मंत्रालय की ओर से राज्यसभा को एक लिखित जवाब देकर सूचित किया गया कि देश में आपराधिक आंकड़ों के डिजिटलीकरण पर जोर दिया जा रहा है. Crime and Criminal Tracking Network and Systems पर अब कुल 30.81 करोड़ आपराधिक आंकड़े उपलब्ध हैं.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा कि NCRB के आंकड़ों के हिसाब से 2019 में देश में सांप्रदायिक दंगों की संख्या में कमी आई है. विभिन्न राज्य ओर केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस ने 2019 में ऐसे 440 मामले दर्ज किए जिनकी संख्या 2018 में 512 थी.
दिल्ली की अनियमित कॉलोनियों से जुड़ा विधेयक पारित करने के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच सदन में हंगामा पूरे समय जारी रहा.
दिल्ली की अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने से जुड़ा विधेयक राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा संधोधन विधेयक-2021 लोकसभा से पारित हो गया है.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि देश में 2021 में होने वाली जनगणना देश में पहली डिजिटल जनगणना होगी. इसके लिए 8754.23 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा को सूचित किया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ 12 मार्च से शुरू होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर सदन में एक बयान देना चाहते हैं लेकिन इसे सदन में शांतिपूर्ण माहौल के बीच किया जाना महत्वपूर्ण है. कांग्रेस को छोड़कर सभी दल इस पर सहमत हैं.
लोकसभा में शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा संधोधन विधेयक-2021 पेश किया.
लोकसभा में गतिरोध तोड़ने के लिए अध्यक्ष ओम बिरला ने पहल करते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाई. उन्होंने सभी दलों के नेताओं को अपने चेंबर में बुलाया. बिड़ला की कोशिश सदन में चर्चा और संवाद को आगे बढ़ाने की.
लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी के बीच शून्यकाल शुरू किया गया है.
लोकसभा में सभापति ने सूचना दी कि सदन की कार्य मंत्रणा समिति के निर्णय के हिसाब से शुक्रवार 12 मार्च को सदन की निर्धारित कार्यवाही रद्द रहेगी.
लोकसभा में विपक्ष कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए नारेबाजी कर रही है. इस बीच सदन की कार्यवाही फिर एक बार शुरू की गई है. सदन में संसदीय समितियों के प्रतिवेदन रखे जा रहे हैं.
राज्यसभा में विपक्ष की जोरदार नारेबाजी जारी रही. प्रश्नकाल के दौरान श्रम मंत्री संतोष गंगवार जवाब देने के लिए खड़े हुए लेकिन हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी और सदन 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गया.
शोर-शराबे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू. उपसभापति ने प्रश्नकाल शुरू किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के संसदीय दल की बैठक की. उन्होंने सांसदों से कहा कि बंगाल में जीत सुनिश्चित है जिन लोगों की ड्यूटी लगी है बंगाल में वो अपनी जिम्मेदारियों को सही ठंग से निभाएं.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विपक्ष के सदस्यों के व्यवहार को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और इसके बाद सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
विपक्षी सांसदों के लोकसभा में नारेबाजी को लेकर स्पीकर ओम बिड़ला ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि आपको जनता ने यहां काम करने के लिए चुन कर भेजा है. आप बिना किसी चर्चा के सिर्फ इस तरह कार्यवाही को बाधित करते हैं. सदस्यों आपका व्यवहार उचित नहीं.
राज्यसभा में कृषि कानूनों पर चर्चा को लेकर विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
लोकसभा में विपक्ष के शोर-शराबे के बीच प्रश्नकाल चल रहा है. इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल बुलेट ट्रेन से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं.
राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू के कृषि कानूनों पर चर्चा के नोटिस को अस्वीकार करने के बाद विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे.
मल्लिकाजुर्न खड़गे ने राज्यसभा में कृषि कानूनों पर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया.
राज्यसभा में संसद की विभिन्न स्थायी समितियों के लिए सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है.
लोकसभा की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस और विपक्ष का महंगाई को लेकर हंगामा जारी रहा. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी जब बोलने के लिए खड़े हुए तब लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हेे कड़ी फटकार लगाई.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होनी है. देखना यह है कि क्या दोनों सदनों में आज कामकाज चल पाता है या महंगाई को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहता है.