scorecardresearch
 
Advertisement

महिला सांसदों में 142वें पायदान पर भारत! देखें महिलाओं की सियासत में जगह कितनी

महिला सांसदों में 142वें पायदान पर भारत! देखें महिलाओं की सियासत में जगह कितनी

देश में पहली बार संसद के दोनों सदनों में 100 से ज्यादा महिला सांसद मौजूद हैं. लेकिन लोकसभा में कुल सांसदों का केवल यह 14.4 फीसदी हिस्सा है. वहीं राज्यसभा में 27 महिला सांसद हैं. जो 238 सांसदों के बीच 10.4 फीसदी हिस्सेदारी रख पा रही हैं. पूरे विश्व के मुकाबले अगर इस पर गौर करें तो पाते हैं कि भारत महिला सांसदों की संसद में मौजूदगी को लेकर 189 देशों के बीच 142वें पायदान पर खड़ा हुआ नजर आता है. इस स्थिति को देखते हुए देश की सांसद में 33 फीसदी भागीदारी की कई बार मांग भी उठते आई है. लेकिन अब तक इस बिल को पास नहीं करा पाया गया है. देखें रिपोर्ट.

India ranks 142 in the world for the number of women in Parliament out of 189 countries. Women in India make up about 14.4% of the Lok Sabha and 10.4 % of the Rajya Sabha. While there are 73 member in the Lower House and 27 women in Upper House members. Watch video.

Advertisement
Advertisement