scorecardresearch
 

आज का दिन: लिज ट्रस क्यों बन सकती हैं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री?

आज के दिन में हमारे साथ सुनिए लिज ट्रस क्यों बन सकती हैं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री? राहुल की छवि सुधारने के लिए कांग्रेस कर रही रैलियां और यात्राएं? इसके अलावा सुपर-4 मुकाबले में कहां चूकी टीम इंडिया?

Advertisement
X
लिज ट्रस/ऋषि सुनक (File Photo)
लिज ट्रस/ऋषि सुनक (File Photo)

आजतक रेडियो पर हम रोज लाते हैं, देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की खबरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अखबारों की सुर्खियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. जानिए, आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन खबरों पर बात कर रहे हैं?

ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच मुकाबला

आज ब्रिटेन को अपना नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा. पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस के बीच मुकाबला है. शुक्रवार को ही अंतिम चरण की वोटिंग ख़त्म हुई. इस दौरान ऋषि सुनक ने बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने की बात की तो वहीं लिज ट्रस ने कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही टैक्स में कटौती करने का भरोसा दिलाया. चुनाव के शुरूआती महीनों में दावा किया जा रहा था कि ऋषि सुनक अपने प्रतिद्वंदियों से आगे चल रहे हैं लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया ये दावा कमज़ोर होता गया. हाल ही में हुए एक सर्वे में भी ये दावा किया गया कि ब्रिटेन की अगली पीएम लिज ट्रस होंगी. हालांकि सुनक के समर्थकों को उम्मीद है कि सर्वे सही साबित नहीं होगा, क्योंकि 2019 के आम चुनाव में बोरिस जॉनसन भी सर्वे के अनुमान को ग़लत साबित करते हुए देश के प्रधानमंत्री बने थे. वहीं एक इंटरव्यू में ऋषि सुनक ने ये भी इशारा किया कि अगर वो चुनाव हारते हैं तो लिज ट्रस की सरकार का हिस्सा नहीं बनेंगे. बहरहाल, तो सवाल ये है कि आज जो रिजल्ट आने वाला है उसमें पलड़ा भारी किस नेता का दिख रहा है. लिज ट्रस या फिर ऋषि सुनक?

Advertisement

राहुल की छवि सुधारने के लिए कांग्रेस कर रही रैलियां और यात्राएं?

7 सितंबर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने जा रही है. इससे पहले कल रामलीला मैदान में कांग्रेस ने बीजेपी के ख़िलाफ़ बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी और GST के मुद्दे पर हल्ला बोल नाम से रैली की. रैली का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया और बीजेपी पर हमलावर दिखे.  इस दौरान बीजेपी ने भी राहुल को आड़े हाथ लिया और इस रैली को राहुल का रीलॉन्च 4.0 नाम दे दिया. अब हाल ही में कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव भी होना है तो इस रैली को चुनाव से जोड़कर देखा जाना लाज़मी है लेकिन रैली से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस बात को ख़ारिज कर दिया.. मगर रैली शुरू हुई तो अधीर रंजन चौधरी राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की वकालत करने लगे.  तो फिर चाहे हल्ला बोल रैली हो या फिर भारत जोड़ो यात्रा... मामला घूम-फिर कर कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव पर आ ही जाता है. सवाल यही है कि क्या वाकई कांग्रेस के इन आयोजन का अध्यक्ष पद के चुनाव से कोई लेना देना नहीं है या फिर इसके ज़रिए राहुल गांधी की इमेज को रिबिल्ड करने की कोशिश हो रही है?

Advertisement

सुपर-4 मुकाबले में कहां चूकी टीम इंडिया?

पाकिस्तान ने कल एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. विराट कोहली ने 60 रन की पारी खेली. जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की बेहतरीन खेली.  टीम इंडिया को जिस तरह की आज स्टार्ट मिली लगा कि टीम 200 का स्कोर आसानी से पार कर जाएगी. मगर अच्छी स्टार्ट के बावजूद भारत 181 रन ही जोड़ पायी. जडेजा की कमी कल गेंदबाज़ी में भारत को खली. 5 गेंदबाज़ों के साथ भारत उतरा था, लेकिन रवि बिश्नोई के अलावा कोई भी गेंदबाज़ रिदम में नहीं दिखा. तो  कल के मैच से भारत को आने वाले गेम के लिए क्या सबक लेने चाहिए?

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

5 सिंतबर 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement