scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ 40 नए मामले, एक की भी नहीं गई जान

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 अक्टूबर 2021, 10:57 PM IST

23 October 2021, Breaking News Today Updates:गृह मंत्री अमित शाह आज से 3 दिनों की बेहद अहम यात्रा पर जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं. गृह मंत्री का ये दौरा हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में बढ़े आतंकी हमलों को देखते हुए बेहद अहम है. इधर आतंकी साजिश रचने के आरोप में NIA भी कश्मीर में लगातार कार्रवाई कर रही है.

News Today: नमस्कार, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको मिलेगी देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरें, गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिनों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. मुंबई की बात करें तो ड्रग्स केस में अनन्या पांडेय से पूछताछ जारी है. इन सभी खबरों को हम विस्तार से बताएंगे. आप aajtak.in पर बने रहिए. 

10:41 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीनगर से शारजाह के लिए उड़ान का उद्घाटन

Posted by :- Madan Tiwari

अमित शाह ने श्रीनगर से शारजाह के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि श्रीनगर-शारजाह के बीच सीधी कनैक्टिविटी से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक आपूर्ति सुगम होने से जम्मू-कश्मीर के कृषि व बागवानी उत्‍पादकों की आय में निश्चित ही गुणात्मक वृद्धि होगी व रोजगार भी बढ़ेगा.

9:42 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में 10 डीएम के हुए ट्रांसफर

Posted by :- Madan Tiwari

इसके अलावा, यूपी के दस जिलों के डीएम के भी तबादले हुए हैं. नीतीश कुमार को अयोध्या का नया डीएम बनाया गया. संजय सिंह फर्रुखाबाद के जिला अधिकारी बनाए गए हैं. मानवेंद्र बरेली के डीएम बने हैं. इसके अलावा, रविंद्र कुमार को झांसी का डीएम बनाया गया है. सीपी सिंह बुलंदशहर के डीएम होंगे. वहीं, हर्षिता माथुर कासगंज की जिलाधिकारी बनाई गई हैं. सत्येंद्र कुमार महाराजगंज के डीएम नियुक्त किए गए हैं. मनोज कुमार महोबा, नेहा प्रकाश श्रावस्ती और टीके शिबू सोनभद्र के डीएम बने हैं.

8:51 PM (4 वर्ष पहले)

सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा 5 अगस्त 2019, बोले अमित शाह

Posted by :- Madan Tiwari

जम्मू-कश्मीर के तीन दिनों के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को श्रीनगर में कहा कि 5 अगस्त, 2019 की तारीख को सुनहरे अक्षर में लिखा जाएगा. यह आतंकवाद, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार का अंत था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

7:32 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 40 नए मामले

Posted by :- Madan Tiwari

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि एक भी मौत नहीं हुई. अब कुल संख्या बढ़कर  14,39,566 हो गई है. वहीं, मृतकों का आंकड़ा भी 25,091 हो गया है. एक्टिव केसों की संख्या 334 है.

Advertisement
7:30 PM (4 वर्ष पहले)

खराब मौसम के चलते बदला शाह की रैली का स्थल

Posted by :- Madan Tiwari

खराब मौसम के चलते भगवती नगर मैदान में होने वाली रैली स्थल को बदला गया. अब अमित शाह कल सुबह करीब साढ़े 11 बजे जम्मू विश्वविद्यालय स्थित जूरावर सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

6:15 PM (4 वर्ष पहले)

वैक्सीन निर्माताओं संग पीएम मोदी की बातचीत

Posted by :- Madan Tiwari

पीएम नरेंद्र मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला सहित वैक्सीन निर्माताओं के साथ बातचीत की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद थे.

5:39 PM (4 वर्ष पहले)

रोजगार, पढ़ाई, विकास की बात कर रहा युवा, बड़ा बदलाव: शाह

Posted by :- Madan Tiwari

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने युवाओं से बात करते हुए कहा, ''आज जम्मू-कश्मीर में युवा विकास, रोजगार और पढ़ाई की बात कर रहा है. यह बहुत बड़ा बदलाव है. अब कोई कितनी भी ताकत लगा ले, इस बदलाव की बयार को कोई अब रोक नहीं सकता. हर युवा के लिए देश में अपार संभावनाएं हैं. स्टार्टअप के ढेर सारे प्रोग्राम मोदी जी ने शुरू किए हैं. मोदी जी ने कई ऐसे प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं, जिससे हमारे छोटे से छोटे गांव का, जम्मू-कश्मीर के गांव का हमारा युवा गांव में रहकर दुनिया के प्लेटफॉर्म पर सीना तान के खड़ा हो जाए.''

5:36 PM (4 वर्ष पहले)

कोई भी परिवर्तन युवाओं के बिना संभव नहीं: शाह

Posted by :- Madan Tiwari

जम्मू-कश्मीर के यूथ क्लब को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ''किसी भी क्षेत्र में अगर कोई बदलाव करना है, कोई भी चीज बदलनी है तो परिवर्तन का वाहक केवल और केवल युवा हो सकता है. कोई भी परिवर्तन युवाओं की सहभागिता के बगैर संभव ही नहीं है.''

5:32 PM (4 वर्ष पहले)

आज का युवा करता है विकास की बात: अमित शाह

Posted by :- Madan Tiwari

जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि ढाई साल पहले पत्थरबाजी की खबरें सामने आती थीं. लेकिन अब के समय में कश्मीर की शांति में कोई भी खलल नहीं डाल सकता है. आज का युवा विकास की बात करता है.

Advertisement
4:55 PM (4 वर्ष पहले)

गृह मंत्री अमित शाह की हाई लेवल बैठक खत्म

Posted by :- Madan Tiwari

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर श्रीनगर में चल रही गृह मंत्री अमित शाह की हाई लेवल बैठक खत्म हो गई है. यह मीटिंग चार घंटे तक चली. गृह मंत्री ने सभी सिक्योरिटी फोर्सेज को कड़ा मैसेज दिया है. सभी सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे समन्वय और मिलकर काम करें. आतंकवाद को खत्म करें. (इनपुट: कमलजीत)

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार को मान लेनी चाहिए किसानों की मांग: वरुण गांधी

Posted by :- Madan Tiwari

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा, ''सरकार को किसानों की मांग माननी चाहिए. मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है, लेकिन ऐसे नेता हैं जो पुलिस, खनन से पैसा लेते हैं. मैंने अपने सांसद पद का वेतन, सरकारी घर नहीं लिया. जनता ने मुझे खुद को ऊपर उठाने के लिए नहीं बल्कि जनता और उनके मुद्दे के उत्थान की शक्ति दी है.''

4:26 PM (4 वर्ष पहले)

महबूबा मुफ्ती बोलीं- 700 लोग किए गए डिटेन

Posted by :- Madan Tiwari

महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि शाह के दौरे से पहले 700 सिविलियन को डिटेन किया गया. कई अपराधियों को कश्मीर की बाहर की जेलों में शिफ्ट किया गया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

2:46 PM (4 वर्ष पहले)

तेलंगाना में भूकंप के झटके

Posted by :- Bikesh Tiwari

तेलंगाना में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिन में करीब 2 बजकर 3 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र करीमनगर से करीब 45 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई.

2:15 PM (4 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बोले विराट- मैच पर फोकस करने का वक्त

Posted by :- Bikesh Tiwari

भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्वकप में अपने अभियान का आगाज कल चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस मैच के लिए टीम पूरी तरह तैयार है. हमारा पूरा फोकस मैच जीतने पर है. उन्होंने हार्दिक पंड्या की फिटनेस को लेकर अटकलें खारिज करते हुए कहा कि वे पूरी तरह फिट हैं और गेंदबाजी के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं.

Advertisement
1:59 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी: 'अयोध्या कैंट' होगा फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम

Posted by :- Bikesh Tiwari

उत्तर प्रदेश में नाम परिवर्तन की कड़ी में एक और नाम जुड़ जाएगा. यूपी सरकार ने अब फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है. यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का निर्णय लिया है. फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नया नाम अयोध्या कैंट रखा जाएगा.

1:20 PM (4 वर्ष पहले)

महिला किसानों से मिलीं प्रियंका गांधी

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रियंका गांधी ने बाराबंकी में महिला किसानों के साथ मुलाकात की. प्रियंका गांधी ने महिला किसानों को पार्टी की नीतियों के संबंध में जानकारी दी.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी
12:45 PM (4 वर्ष पहले)

शहीद के परिजनों से मिले, अब सुरक्षा पर बैठक कर रहे अमित शाह

Posted by :- Bikesh Tiwari

गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं. अमित शाह ने शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों से मुलाकात की और इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम बैठक कर रहे हैं.

12:06 PM (4 वर्ष पहले)

जनभागीदारी से आता है परिवर्तन- पीएम मोदी

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जनभागीदारी से परिवर्तन आता है. उन्होंने गोवा सरकार की तारीफ की और प्रदेश को विकास का नया मॉडल बताया. पीएम ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों की भी चर्चा की. नरेंद्र मोदी ने किसान क्रेडिट कार्ड के विस्तार, गोवा में कोस्टल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और अन्य मसलों पर भी चर्चा की.

11:20 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी आज वैक्सीन निर्माताओं से मिलेंगे

Posted by :- Bikesh Tiwari

देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का जादुई आंकड़ा पार होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वैक्सीन निर्माताओं से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के साथ मीटिंग में वैक्सीन निर्माता सात कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे.

Advertisement
11:08 AM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा शुरू, शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी से मिले

Posted by :- Bikesh Tiwari

गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं. अमित शाह ने श्रीनगर पहुंचने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस में सीआईडी के शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार की पत्नी फातिमा अख्तर से मुलाकात की. इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एयरपोर्ट पर गृह मंत्री का स्वागत किया.

परवेज अहमद डार (फाइल फोटो)
परवेज अहमद डार (फाइल फोटो)
11:02 AM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे एलजी

Posted by :- Bikesh Tiwari

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तीन दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंच रहे हैं. अमित शाह थोड़ी देर में श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अमित शाह की अगवानी करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा एयरपोर्ट पहुंचे हैं.

9:59 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना से 24 घंटे में 666 मौतें

Posted by :- Bikesh Tiwari

देश में कोरोना के 16326 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 666 संक्रमितों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 1 लाख 73 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

9:28 AM (4 वर्ष पहले)

सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज से

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के मुख्यमंत्री योगाी आदित्यनाथ आज दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. सीएम योगी आज शाम 5 बजे राजातालाब के मेहदीगंज में कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है. इसके बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचेंगे और जिन योजनाओं का लोकार्पण होना है, उनकी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. योगी आदित्यनाथ साथ ही इन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे.

8:58 AM (4 वर्ष पहले)

जम्मू कश्मीर में भारी बारिश से NH-44 पर आवागमन ठप

Posted by :- Bikesh Tiwari

जम्मू कश्मीर में भारी बारिश हो रही है. ऊपरी इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच रामबन के समीप कैफेटेरिया मोड़ पर रोड ब्लॉक हो जाने के कारण आवागमन ठप हो गया है.

Advertisement
Advertisement