पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मास्टरमाइंड और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस को 4 दिन की रिमांड पर सौंपा गया है. पुणे की पुलिस की भी टीम दिल्ली पहुंच गई है और उससे सलमान खान को धमकी देने के मामले में पूछताछ करेगी. इस मामले में पुणे के वांटेड अपराधी संतोष जाधव का भी नाम सामने आया है.
पुणे पुलिस के दो अधिकारी दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के दफ्तर में लॉरेंस बिश्नोई से संतोष जाधव का सुराग जानने की कोशिश करेंगे. जाधव की तलाश में पुणे पुलिस की 3 टीमों का गठन किया गया है.
इसके अलावा पंजाब, दिल्ली और मुंबई पुलिस की टीमें पुणे पहुंची हैं जो सौरभ महाकाल कांबले से पूछताछ करेंगी. सौरभ महाकाल ने ही खुलासा किया है कि सलमान खान को धमकी देने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई का ही हाथ है और उसने ऐसा पब्लिशिटी के लिए किया है.
गौरतलब है कि मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस को 8 शूटरों पर शक है. इनमें से एक पुणे का संतोष जाधव का भी नाम है. पुलिस का कहना है कि शूटरों की पहचान हो चुकी है. एक आरोपी मनप्रीत सिंह मन्नू की पंजाब से गिरफ्तार हो चुकी है. 3 शूटर पंजाब के रहने वाले हैं. 2 महाराष्ट्र और 2 हरियाणा के हैं जबकि एक शूटर का ताल्लुक राजस्थान से है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी गई थी. पंजाब में हुए इस हत्याकांड की आंच दिल्ली तक पहुंची है. इस मामले में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार निशाने पर आ गई क्योंकि कुछ दिन पहले उसने राज्य के कई लोगों की सिक्योरिटी कम कर दी थी जिसमें मूसेवाला भी शामिल थे. हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का कहना है कि मूसेवाला की सुरक्षा में 2 पुलिस जवान तैनात थे लेकिन घटना के वक्त साथ में क्यों नहीं आए या उनको मना कर दिया गया ये जांच का विषय है.
ये भी पढ़ें: