कर्नाटक के कोडागु जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्राइवेट रिसॉर्ट में एक फैमिली ने सुसाइड कर लिया. रिसॉर्ट के लोगों ने जब देखा तो तुरंत सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. वहीं घटना के पीछे आर्थिक परेशानियां बताई जा रही हैं, पुलिस जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला कोडागु जिले का है. यहां एक प्राइवेट रिसॉर्ट में 43 वर्षीय अब्राहम नाम का शख्स अपनी 35 वर्षीय पत्नी और 10 साल की बेटी के साथ पहुंचा था. अब्राहम केरल का रहने वाला था. ये सभी लोग कल शाम रिसॉर्ट में अपने कॉटेज के अंदर मृत पाए गए. कोडागु के रिसॉर्ट में फैमिली सुसाइड की घटना से हड़कंप मच गया.

पुलिस के हाथ लगे सुसाइड नोट में क्या लिखा है?
रिसॉर्ट कर्मियों ने जब रूम में देखा तो सूचना तुरंत पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो अब्राहम और उसकी पत्नी कमरे के अंदर फंदे पर लटके हुए थे, वहीं उनकी बेटी बिस्तर पर मृत पाई गई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कहा गया है कि पूरा परिवार आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था, जिसकी वजह से परेशान होकर ये कदम उठाया है.
फिलहाल पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. वहीं मृतकों के परिजनों को भी पुलिस ने सूचना दे दी है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. (Report: Anagha)
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)