scorecardresearch
 

'मैंने उसे नदी में फेंक दिया...' अचानक लपता हुई 3 साल की मासूम, आरोपी मां को पुलिस ने दबोचा

कोच्चि में एक 3 साल की मासूम बच्ची अपनी मां द्वारा मट्टाकुझी में एक आंगनवाड़ी से पिक किए जाने के बाद से लापता थी. बच्ची की तलाश शुरू हुई तो मंगलवार की सुबह वह एक नदी में मृत पाई गई. बच्ची की मां से पूछताछ हुई तो उसने बच्ची की हत्या की बात स्वीकार की.

Advertisement
X
अचानक लपता हुई 3 साल की मासूम का शव पानी में मिला
अचानक लपता हुई 3 साल की मासूम का शव पानी में मिला

केरल के कोच्चि में एक 3 साल की मासूम बच्ची अपनी मां द्वारा मट्टाकुझी में एक आंगनवाड़ी से पिक किए जाने के बाद से लापता थी. बच्ची की तलाश शुरू हुई तो मंगलवार की सुबह वह एक नदी में मृत पाई गई. बच्ची कल्याणी का शव एक स्कूबा टीम द्वारा घंटों की खोज के दौरान नदी में मिला, जिसके बाद उसके परिवार ने सोमवार रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने घटना के सिलसिले में लड़की की मां संध्या को हिरासत में ले लिया है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदेह है कि मां ने ही बच्ची को नदी में फेंक दिया था. उन्होंने कहा कि महिला ने सोमवार शाम को आंगनवाड़ी से बच्ची को पिक किया था जिसके बाद से बच्ची की कोई खबर नहीं थी.

पुलिस द्वारा प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि महिला रात में अलुवा के पास मूझिकुलम इलाके में पहुंची थी. जब लड़की मां के साथ नहीं दिखी और बच्ची के बारे में बताते हुए महिला अटक- अटककर जवाब देने लगी तो परिवार को शक हुआ और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. 

एक अधिकारी ने कहा, 'पूछताछ के दौरान, वह बता ही नहीं पा रही थी कि उसने बच्ची को कहां छोड़ा है.  आखिरकार एक प्वाइंट पर, महिला ने कहा कि उसने बच्चे को मूझिकुलम पुल से नदी में फेंक दिया है.' पुलिस तुरंत उस इलाके में पहुंची और स्कूबा गोताखोरों द्वारा नदी में खोज शुरू की गई और आखिरकार मंगलवार को तड़के बच्ची का शव मिला. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'महिला कुछ मनोवैज्ञानिक परेशानियों से पीड़ित बताई जा रही है. लेकिन वैज्ञानिक रूप से इसकी पुष्टि होना बाकी है.'अधिकारी ने कहा कि मां से पूछताछ चल रही है और फिलहाल उसकी गिरफ्तारी अभी दर्ज नहीं की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement