सांप पकड़ने के लिए पूरे केरल में चर्चित वावा सुरेश को सोमवार को एक कोबरा ने काट लिया, जिसके बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
वावा सुरेश को सांप पकड़ने में महारत हासिल है और वो लोगों के घर से जहरीले से जहरीले सांप को पकड़कर बाहर निकाल देते थे.
सुरेश कोट्टायम के कुरिचि में एक कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान सांप ने उनके दाहिने पैर में काट लिया, उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर है. घटना सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे की है.
यहां देखिए वीडियो
तीन दिन पहले कोट्टायम के एक मोहल्ले में आए सांप को पकड़ने के लिए वावा सुरेश को बुलाया गया था. सुरेश का फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि वावा सुरेश को पहले भी कई बार सांप काट चुका है लेकिन हर बार उन्होंने मौत को मात दे दी है. वो दो बार वेंटिलेटर तक पर रहे हैं.
कोबरा के काटने से हालत गंभीर होने के बाद उन्हें एक बार फिर वेंटिलेटर सपोर्ट देने के लिए कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: