scorecardresearch
 

केरल: पोल्ट्री फार्म में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 2,500 से ज्यादा मुर्गियों की मौत

केरल के कोझिकोड स्थित एक पोल्ट्री फार्म में आग लग गई. इस घटना में 2,500 से ज्यादा मुर्गियां जलकर मर गईं. पुलिस ने बताया कि आग इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की. फिर एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल के कोझिकोड में पोल्ट्री फार्म में लगी आग
  • घटना में 2,500 से ज्यादा मुर्गियां जलकर मर गईं

केरल के कोझिकोड से आगजनी की एक घटना सामने आई है. यहां वाड़िकडावू के पास स्थित एक पोल्ट्री फार्म में आग लगने से 2,500 से ज्यादा मुर्गियां जलकर मर गईं. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम 8 बजे घटी है.

घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कुछ स्थानीय लोगों की मदद से एक घंटे बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. मुक्कोम फायर स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आग की लपटों में फार्म हाउस और पोल्ट्री फीड स्टॉक सहित सारी सामग्री नष्ट हो गई. 

पुलिस ने बताया कि आग इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.

चलते ट्रक में लगी आग
वहीं, शुक्रवार को महाराष्ट्र के पालघर से एक चौंकाने वाली दुर्घटना सामने आई थी. दरअसल, यहां एक चलते ट्रक में आग लग गई और ड्राइवर को लंबे समय तक इसकी भनक ही नहीं लगी. एक अधिकारी ने बताया कि चारे से लदे एक ट्रक के चालक ने पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर कम से कम चार किमी तक ट्रक चलाया और इस दौरान उसे खबर भी नहीं थी कि उसके माल में आग लगी हुई है. उसके जलते ट्रक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक
जब चालक जलते ट्रक के साथ सड़क पर गाड़ी दौड़ा रहा था तभी वहां चल रहे अन्य वाहनों के चालकों ने स्थानीय दमकल को सूचना दी.  जिले के वसई-विरार नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि खबर मिलते ही आग बुझाने के लिए आनन- फानन में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

Advertisement
Advertisement