scorecardresearch
 

तिरंगे के रंग में रंगा कश्मीर का लाल चौक, पूरे श्रीनगर में दिख रहा स्वतंत्रता दिवस का उत्साह

देश के हर कोने में आजादी के इस महापर्व की धूम देखने को मिल रही है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देशभक्ति का नया रंग देखने को मिल रहा है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित लाल चौक में भी इस दिन को खास तरीके से मनाया जा रहा है.

Advertisement
X
लाल चौक में स्वतंत्रता दिवस की धूम.
लाल चौक में स्वतंत्रता दिवस की धूम.

देश आज (15 अगस्त) 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए पहुंच चुके हैं. देश के हर कोने में आजादी के इस महापर्व की धूम देखने को मिल रही है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देशभक्ति का नया रंग देखने को मिल रहा है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित लाल चौक में भी इस दिन को खास तरीके से मनाया जा रहा है.

तिरंगे में रंगा दिखा कश्मीर का लाल चौक

स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए श्रीनगर का लालचौक पूरी तरह सज गया है. लाल चौक के आसपास की इमारतों पर तिरंगे की थीम वाली लाइटें लगाई गई हैं. ऐतिहासिक घंटाघर को भी तिरंगे के रंग में सजाया गया है. 

यह भी पढ़ें: 'राष्ट्र संपूर्ण गौरव प्राप्त करेगा', स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

आवाजाही पर कोई रोक नहीं

सबसे खास बात ये है कि इस दिन लाल चौक पर कोई रोक टोक नहीं दिख रही है. आवाजाही सामान्य रूप से जारी है. कोई इंटरनेट स्नैप नहीं है और हर जगह तिरंगा देखा जा सकता है. सिर्फ लाल चौक ही नहीं पूरे श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस की धूम देखी जा सकती है.
 


 

पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया. पीएम मोदी को स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी गई. समारोह में करीब 6000 स्पेशल गेस्ट्स को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में खासतौर पर अटल इनोवेशन मिशन जैसी पहलों से जुड़े लोग, मेरा युवा भारत के वॉलंटियर्स, आदिवासी समुदाय के लोग और किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. लाल चौक पर पहुंचने से पहले पीएम मोदी राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को नमन किया.
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement