कांग्रेस की कर्नाटक यूनिट सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करने के बाद विवादों में घिर गई है. इस पोस्ट में कश्मीर को गलती से पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है. इस पोस्ट का मकसद पाकिस्तान को दिए गए IMF लोन की आलोचना करना था, जिसमें गलत नक्शा दिखाया गया था. अब सोशल मीडिया पर कांग्रेस की आलोचना हो रही है.
गलती का एहसास होने पर कांग्रेस ने तुरंत पोस्ट को डिलीट कर दिया. केपीसीसी प्रमुख डीके. शिवकुमार ने कथित तौर पर पार्टी की सोशल मीडिया टीम की लताड़ लगाई है. यह घटना अब AICC नेतृत्व के ध्यान में आ गई है.
'किसी ने की शरारत'
इस घटना को डिप्टी सीएम ने मामूली गलती बताया है और शरारत करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'किसी ने शरारत की है. उस गलती में शामिल सभी लोगों को हटा दिया गया है. मैंने उन लोगों को बर्खास्त कर दिया है जो इस मामले को संभाल रहे थे.'
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब कांग्रेस द्वारा दिखाए गए विवादास्पद नक्शे को लेकर आलोचनाओं का शिकार हुई हो. इससे पहले दिसंबर 2024 में बेलगावी में महात्मा गांधी की अध्यक्षता वाले बेलगाम सत्र की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर पार्टी की CWC बैठक के दौरान बेलगावी में कांग्रेस के बैनरों पर विवादित नक्शे देखे गए थे. प्रचार बैनरों पर नक्शे में जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से गायब थे, जिस पर बीजेपी ने नाराजगी जताई थी.
इसे शर्मनाक बताते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर अपने वोट बैंक को खुश करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और इस घटना को इंटरनेशनल फाइनेंसर जॉर्ज सोरोस से भी जोड़ दिया था.