scorecardresearch
 

कर्नाटक: उडुपी शहर में दो गुटों के बीच कार वॉर! बदमाशों ने आधी रात सड़क पर मचाया उत्पात

घटना 18 मई की रात की है. इस घटना में एक युवक कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की इस वीडियो को कर्नाटक बीजेपी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 25 मई को शेयर करते हुए सिद्धारमैया पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
उडुपी शहर में दो गुटों के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है.
उडुपी शहर में दो गुटों के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है.

कर्नाटक के तटीय शहर उडुपी का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो गुटों के बीच भयंकर कार युद्ध होता नजर रहा है. इसके अवाला ईंट-पत्थर और हथियारों से भी युवक एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक घटना 18 मई की रात की है. इस घटना में एक कार की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार अभी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

उडुपी के एसपी डॉ अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वायरल वीडियो में दो गुटों के बीच झड़प होती दिख रही है. इसके मद्देनजर 20 मई को उडुपी टाउन पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया था. गरुड़ गिरोह से जुड़े आशिक और रकीब को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में कथित तौर पर शामिल 4 अन्य लोग फरार हैं. दो कारों को जब्त किया गया है. दो बाइक, एक तलवार और एक खंजर भी बरामद हुए हैं. आपसी किसी बात को लेकर इन लोगों में झगड़ा हुआ था.

बता दें कि घटना की इस वीडियो को कर्नाटक बीजेपी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 25 मई को शेयर करते हुए सिद्धारमैया पर निशाना साधा है. इस पोस्ट में बीजेपी ने लिखा, "कर्नाटक मॉडल! गैंगवार, युवतियों से बलात्कार, मारपीट, हत्या, बम विस्फोट, गांजा, अफ़ीम, रेव पार्टियाँ, पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे आदि. सिद्धारमैया सरकार द्वारा प्रशासन उग्रवादी, धर्मांध, ठग, बदमाश दबंगों को खुली छूट देने और पुलिस को कठपुतली बनाए जाने का ही परिणाम है कि आज अराजकता का माहौल बना हुआ है. यह कर्नाटक मॉडल है जो कांग्रेस देश को दिखा रही है."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement