अभी तक कंगना रनौत शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत को लेकर मुखर थीं, लेकिन बीएमसी की कार्रवाई के बाद उन्होंने सीधे सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं.
एक्ट्रेस कंगना रनौत के पाली हिल स्थित ऑफिस पर चले बुलडोजर के बाद इस मुद्दे पर हंगामा बढ़ गया है. कंगना मुंबई पहुंच चुकी हैं और बीएमसी के एक्शन के बाद उनका बयान भी आ गया है. इस बार कंगना ने संजय राउत को छोड़ सीधे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. उनके बयान से साफ है कि वो महाराष्ट्र सरकार से लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं. साथ ही पढ़ें बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
1.कंगना लंबी लड़ाई को तैयार? राउत को छोड़ सीधे उद्धव ठाकरे को ललकार
कंगना ने वीडियो जारी करके कहा, "उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है? कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर, मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है? आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता."
सुशांत सिंह मामले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मशहूर स्टार सुशांत सिंह राजपूत एक भारतीय अभिनेता थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें बिहारी अभिनेता के रूप में बदल दिया. बीजेपी ने ये महज चुनावी माइलेज हासिल करने के लिए किया है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह के न्याय की व्याख्या 'बिहारी के लिए न्याय' के रूप में नहीं की जानी चाहिए.
3.बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू, 13 सितंबर को हो सकता है तारीखों का ऐलान
राजनीतिक दलों के त्राहिमाम संदेश और असंतोष के बावजूद निर्वाचन आयोग में बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के ऐलान की उलटी गिनती शुरू हो गई है. 10 सितंबर के बाद कभी भी चुनाव का ऐलान हो सकता है. बिहार विधानसभा के साथ बिहार में लोकसभा की एक सीट और कई राज्यों की विधानसभा की हाल ही में खाली हुई 64 सीटों पर उपचुनाव भी होंगे.
4.सुशांत केसः रिया-शोविक को सजा दिलाने के लिए काफी हैं उनके कबूलनामे
हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी साथ ले डूबेंगे. रिया और बॉलीवुड पर अब ये कहावत बिल्कुल फिट बैठती है. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया को ड्रग्स के केस में गिरफ्तार किया है. रिया ने भी 25 ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम पूछताछ में ले लिए, जो ड्रग्स की लेन-देन में शामिल रहे हैं. जाहिर है अब एनसीबी इन नामी चेहरों का भी नशा उतारेगी. लेकिन ये तो रही एक बात. दूसरी बात ये है कि गिरफ्तारी के बाद रिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
5.आत्मनिर्भर बनेगा देश, कोरोना संकट के बीच परिवहन मंत्रालय ने खोला खजाना!
आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत कोरोना संकट के बीच सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 10,339 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई, ताकि इस दौरान काम सुगमता से चलता रहे. इसके अलावा 2475 करोड़ रुपये की एक और राशि जल्द ही जारी होने की संभावना है.