भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बेहद विवादित बयान दिया है. विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के रतलाम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी भारत माता की जय बोलेगा, वो हमारा भाई है. हम उसके लिए जान भी दे सकते हैं. लेकिन जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे.
उन्होंने सार्वजनिक तौर पर धमकी देते हुए कहा है कि जो भी भारत माता के खिलाफ बोलेगा, उसकी जान लेने से हम नहीं हिचकेंगे. विजयवर्गीय रतलाम के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सैलाना और रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये हमारा संकल्प है और बीजेपी इसीलिए है. वह मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यकर्त्ता सम्मलेन में भाग लेने आये थे. उन्होंने कहा कि जो लोग भगवान राम को काल्पनिक मानते हैं, वे जनवरी में अयोध्या आएं, उनके पाप धुल जाएंगे. बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हम नारा लगाते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे तो कांग्रेस नेता कहते थे कि तारीख नहीं बताते हैं. आज अयोध्या में भव्य राममंदिर बन रहा है.