scorecardresearch
 

गोवा चुनाव फंडिंग, विजय नायर और सरकारी बंगले का कनेक्शन... 5 घंटे की पूछताछ में कैलाश गहलोत से ED ने किए ये सवाल

विजय नायर को लेकर कैलाश ने कहा कि ये सच है कि सिविल लाइन बंगला मेरे नाम पर आवंटित किया गया था, लेकिन मुझे विजय नायर के रुकने की जानकारी नहीं थी. जिसकी सूचना मैंने ईडी को दे दी है. मैंने यही बयान सीबीआई को भी दिया था जब मुझे बुलाया गया था.

Advertisement
X
ED  ने 5 घंटे तक कैलाश गहलोत से पूछताछ की
ED ने 5 घंटे तक कैलाश गहलोत से पूछताछ की

दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए. कैलाश गहलोत को सुबह करीब साढ़े 11 बजे मध्य दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस में प्रवेश करते देखा गया था. कैलाश गहलोत ने ईडी ऑफिस से निकलकर कहा कि मुझसे सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक पूछताछ हुई. ये करीब 5 घंटे तक चली. उन्होंने कहा कि मुझसे जो भी सवाल पूछे गए थे, मैंने उन सभी का जवाब दे दिया है. 

विजय नायर को लेकर कैलाश ने कहा कि ये सच है कि सिविल लाइन बंगला मेरे नाम पर आवंटित किया गया था, लेकिन मुझे विजय नायर के रुकने की जानकारी नहीं थी. जिसकी सूचना मैंने ईडी को दे दी है. मैंने यही बयान सीबीआई को भी दिया था जब मुझे बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ अपने निजी घर में रहता हूं, जो कि वसंत कुंज में है. कैलाश गहलोत ने कहा कि उन्हें आज दूसरा समन मिला था, वह बजट सत्र के कारण पहले समन के दौरान पेशनहीं हुए थे.

केजरीवाल पर क्या बोले कैलाश?

सीएम केजरीवाल 9 समन जारी होने के बाद भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे, इस मामले में उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या अगली पूछताछ आतिशी से हो सकती है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. साथ ही कहा कि मुझे गोवा चुनाव फंडिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

ईडी ने ये आरोप लगाए

ईडी ने आरोप लगाया है कि शराब नीति "साउथ ग्रुप" शराब लॉबी को लीक की गई थी जिसमें भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता शामिल थीं. ईडी के मुताबिक इस समूह पर आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है.

ईडी की चार्जशीट में क्या-क्या?

ईडी ने अपनी चार्जशीट में ये भी आरोप लगाया है कि कैलाश गहलोत के पास एक ही सिम नंबर था, लेकिन उनकी आईएमईआई तीन बार बदली गई. एजेंसी ने अपने आरोप पत्र में कैलाश के नाम का जिक्र किया है. इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर के संदर्भ में कहा कि नायर, कैलाश गहलोत को आवंटित हुए सरकारी बंगले में रहते थे. 

केजरीवाल समेत इन नेताओं पर ईडी का एक्शन

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, इसके बाद ईडी ने पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वे न्यायिक हिरासत में हैं. जबकि AAP और उसके नेता आरोपों से इनकार कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement