scorecardresearch
 

आज का दिन: जेपी नड्डा ने अमित शाह की तुलना में BJP को कितना बदला?

BJP को किस तरह मजबूत कर रहे हैं जेपी नड्डा?, राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर सचिन पायलट की चुप्पी को क्या समझा जाए? क्या आज मीटिंग में सुलझ पाएंगे आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के विवादित मुद्दे? और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम में क्या बदलाव हुए हैं?

Advertisement
X
जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

आजतक रेडियो पर हम रोज लाते हैं, देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की खबरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अखबारों की सुर्खियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब-किताब. जानिए, आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन खबरों पर बात कर रहे हैं?

BJP को किस तरह मज़बूत कर रहे हैं जेपी नड्डा?

अमित शाह का बतौर बीजेपी चीफ़ कार्यकाल पूरा हुआ तो जेपी नड्डा उनकी जगह आए. लेकिन उनका तीन साल का कार्यकाल 20 जनवरी 2023 को पूरा हो, इससे पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें एक्सटेंशन मिलने जा रहा है. नड्डा अप्रैल-मई 2024 तक के लिए पार्टी अध्यक्ष बने रह सकते हैं. पिछले तीन बरस का उनका कार्यकाल कैसा रहा, उन्हें ये एक्सटेंशन क्यों दिया जा रहा, अमित शाह के बाद जेपी नड्डा  दोनों के कार्यकाल की अगर तुलना करें तो वो किस तरह अलग है, क्या जेपी नड्डा नया कुछ किया है और या पुरानी चीज़ों को ही बस आगे बढ़ाया है?

राजस्थान में चल रहे कांग्रेस के बवाल पर चुप क्यों हैं सचिन पायलट?

अदावत दो नेताओं के बीच की एक पार्टी को बड़ी भारी पड़ रही है. कांग्रेस जो अब तक केंद्र के स्तर पर अध्यक्ष तलाश रही थी. वो राजस्थान में पैदा हुए क्राइसिस, या कि पहले से कम आंच पर पक रहे एक ग़ुबार को शांत करने में जुटी हुई है. कल सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सीनियर लीडर अजय माकन ने कहा कि जो भी राजस्थान में रविवार को हुआ, वे लिखित में उसकी रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौपेंगे. उन्होंने राजस्थान कांग्रेस के विधायकों, मुख्यमंत्री पर कार्रवाई को लेकर वैसे तो कुछ नहीं कहा लेकिन ऐसी चर्चा है कि कुछ नेताओं पर कार्रवाई तय है. हां, जब तक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन चलेगा यानी 30 सितम्बर तक, तब तक राजस्थान में यथास्थिति ही बनी रहेगी. वहीं, बतें ऐसी भी हैं बाज़ार में कि पार्टी अशोक गहलोत से आगे बढ़कर अब दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, मुकुल वासनिक और कैसी वेणुगोपाल में बतौर कांग्रेस अध्यक्ष सम्भावना तलाशने लगी है. तो इस पूरे घटनाक्रम ने कांग्रेस हाईकमान को किस असमंजस में डाल दिया है, और क्या वो अब गहलोत को अध्यक्ष के तौर पर स्वीकार कर पाएगा? इस पूरे प्रकरण के दौरान पायलट की चुप्पी की वजह क्या है?

Advertisement

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच किन विवादित मुद्दों पर होगी बात?

आज़ादी के बाद एक के बाद कई राज्य बने. सबसे नया पूर्ण राज्य है तेलंगाना जो लंबे प्रदर्शन के बाद आंध्रप्रदेश से अलग होकर वजूद में आया. बंटवारा तो हो गया. बाउंड्री, मुख्यमंत्री, राजधानी नए बन गए. लेकिन कुछ मुद्दे विवादित बने रहे. दोनों राज्यों के बीच ऐसे ही मुद्दों को सुलझाने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स यानी गृह मंत्रालय की अध्यक्षता में आज एक बैठक होनी है. होम मिनिस्ट्री के चीफ सेक्रेटरी अजय कुमार भल्ला आंध्र प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी समीर शर्मा, तेलंगाना के चीफ सेक्रेटरी सोमेश कुमार और दूसरे डेलीगेट्स के साथ एक बैठक करेंगे. लम्बे अरसे के बाद केंद्र सरकार ने 14 पॉइंट एजेंडा तय किया है, जिसमें बड़े विवादित मुद्दें शामिल हैं. एजेंडा क्या है आज की बैठक का, किन पेंडिंग मुद्दों पर चर्चा होनी है?

T20 सीरीज़ में साउथ अफ्ऱीका के ख़िलाफ़ कैसी होगी भारत की टीम?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद कल से भारतीय टीम… दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी सीरीज होगी. और इसके लिए कुछ बदलाव भी हैं टीम में. हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है, मोहम्मद शमी कोविड पॉजिटिव थे और अभी भी सेलेक्शन के लिए अवेलेबल नहीं हैं. दीपक हुडा भी इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. श्रेयस अय्यर को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में अहम ऑल राउंडर्स की गैरमौजूदगी भारत को कितनी खलेगी और टीम के बैलेंस पर क्या असर पड़ेगा?

Advertisement

27 सिंतबर 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...
 

Advertisement
Advertisement