scorecardresearch
 

हैदराबाद में हाई सिक्योरिटी के बीच झारखंड के विधायक, हर MLA के साथ दो-दो जवान तैनात

हैदराबाद में विधायकों को एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है. जिस ब्लॉक में झारखंड के विधायकों को स्थानांतरित किया गया है, वहां और उसके आसपास लगभग 80 पुलिस अधिकारी तैनात हैं, प्रत्येक विधायक के साथ कम से कम 2 अधिकारी हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने शुक्रवार को नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.

Advertisement
X
हैदराबाद भेजे गए हैं झारखंड के विधायक
हैदराबाद भेजे गए हैं झारखंड के विधायक

झारखंड में JMM पर आया राजनीतिक संकट फिलहाल टल गया है. कई आशंकाओं के बीच राज्य को अपना 12वां सीएम चंपई सोरेन के तौर पर मिल चुका है, लेकिन संकट अभी खत्म नहीं हुआ है, लिहाजा शुक्रवार को शपथ ग्रहण के तुरंत बाद JMM और गठबंधन में शामिल विधायक हैदराबाद भेज दिए गए. वहां हैदराबाद में उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. सोमवार को झारखंड सरकार को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना है, ऐसे में चंपई सरकार इसके लिए पूरी तैयारी के साथ लगी हुई है. 

कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं विधायक
हैदराबाद में विधायकों को एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है. जिस ब्लॉक में झारखंड के विधायकों को स्थानांतरित किया गया है, वहां और उसके आसपास लगभग 80 पुलिस अधिकारी तैनात हैं, प्रत्येक विधायक के साथ कम से कम 2 अधिकारी हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने शुक्रवार को नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.

उन्हें यहां राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद की शपथ दिलाई. चंपई सोरेन के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया. इस मौके पर झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. शपथ ग्रहण के बाद झामुमो के विधायक चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद चले गए हैं. वहां वे दो दिन तक रुकेंगे. सोमवार को फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़िएः झारखंड में बजट सत्र रद्द, चंपई सरकार 5-6 फरवरी को विधानसभा में साबित करेगी बहुमत

क्या बोले सीएम चंपई सोरेन
नए सीएम चंपई सोरेन ने कहा, हेमंत सोरेन ने आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए काम किया. मैं उनके द्वारा शुरू किए गए काम में तेजी लाऊंगा. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में हम समय पर काम पूरा करेंगे. राज्य में अस्थिरता पैदा करने की विपक्ष की कोशिश हमारे गठबंधन की ताकत से विफल हो गई है.

कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा, आप सदन के पटल पर हमारी ताकत देखेंगे. रांची हवाई अड्डे पर यह पूछे जाने पर कि विधायक कहां जा रहे हैं? इस पर झामुमो विधायक हफीजुल हसन ने कहा, हैदराबाद, बिरयानी खाने के लिए. जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा, 39 विधायक हैदराबाद जा रहे हैं. जिन लोगों को उपस्थित रहना है, वे (शपथ समारोह के दौरान) उपस्थित रहेंगे.

बता दें कि कैबिनेट ने बहुमत हासिल करने के लिए 5 और 6 फरवरी को विधानसभा सत्र बुलाया है. इस सत्र में सरकार विश्वास और बहुमत का प्रदर्शन करेगी. राजीव रंजन एडवोकेट जनरल बने रहेंगे. इसके साथ ही 9 फरवरी से 29 फरवरी तक चलने वाला बजट सत्र रद्द कर दिया गया है. झारखंड सरकार अभी बजट का ऐलान नहीं करने जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement