scorecardresearch
 

Janmashtami Wishes: '...जय कन्हैया लाल की!' इन Messages से दें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Shri Krishna Janmashtami: देश भर में 18 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp पर Messages के जरिए कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Shri Krishna Janmashtami Wishes
Shri Krishna Janmashtami Wishes

Janmashtami Wishes: कल यानी 18 अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. मथुरा-वृंदावन समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर ये त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर Messages के जरिए कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

>देखो फिर जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
हैप्पी जन्माष्टमी

>कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार

>माखन चोर नंद किशोर 
बांधी जिसने प्रीत की डोर 
हरे कृष्ण हरे मुरारी 
पूजती जिन्हें दुनिया सारी 
आओ उनके गुण गाएं सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं 
Happy Krishna Janmashtami

>नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! 
जन्‍माष्‍टमी की बधाई

>फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा बिपिन बिहारी, 
संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी, 
कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं!

>गोविंद जय जय, गोपाल जय जय
राधा रमण हरी, गोविंद जय जय
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

Advertisement

>कण-कण में वो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किशन कन्हैया,
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां...

 

Advertisement
Advertisement