देश में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज (DKSSR) में खेले जा रहे इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप राइफल, पिस्टल और शॉटगन टूर्नामेंट में भारत के 2 और निशानेबाज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के हवाले से बताया कि कोरोना से संक्रमित पाए गए दोनों निशानेबाज रैपिड फायर शूटर्स हैं और दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इससे पहले शनिवार को 3 निशानेबाज कोरोना संक्रमित हो गए थे जिसमें 2 भारतीय और 1 विदेशी निशानेबाज शामिल थे.
कोरोना संक्रमित पाए गए दोनों भारतीय निशानेबाजों के रूम पार्टनर्स को आइसोलेट कर दिया गया है. हालांकि रूम पार्टनर्स की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. दोनों निशानेबाज 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी के निशानेबाज हैं.
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप राइफल, पिस्टल और शॉटगन टूर्नामेंट में 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में शनिवार को भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने रजत पदक जबकि अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक जीता था.