scorecardresearch
 

कोच्चि-मुन्नार समेत केरल के कई शहर घूमने का है प्लान? बुक करें ये पैकेज, नहीं होगी रहने-खाने की टेंशन

अगर आप एक साथ कई जगहों की सैर करना चाहते हैं तो आपके लिए  IRCTC का  Kerala Air Package बेस्ट होगा. इसमें आपको  कोच्चि, कुमारकोम, मुन्नार और थेक्कडी समेत कई शहर घूमने का अवसर मिलेगा. इस टूर पैकेज में आपको रहना, खाना, घूमना,  ठहरना सब कुछ IRCTC की तरफ से मिलेगा.

Advertisement
X
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: केरल भारत की खूबसूरत जगहों में से एक है. अगर आपको भी घूमने का शोक है तो आपकी विजिटिंग लिस्ट में भी केरल जरूर शामिल होगा. कहीं भी जाने से पहले कंफर्म टिकट, रहने के लिए अच्छा होटल और खाने पीने की टेंशन होने लगती है. लेकिन IRCTC के टूर पैकेज को बुक करके आप आसानी से केरल घूमने जा सकते हैं. जिसमें आपके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी होगी. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की डिटेल.

अगर आप एक साथ कई जगहों की सैर करना चाहते हैं तो आपके लिए  IRCTC का  Kerala Air Package बेस्ट होगा. इसमें आपको  कोच्चि, कुमारकोम, मुन्नार और थेक्कडी समेत कई शहर घूमने का अवसर मिलेगा. इस टूर पैकेज में आपको रहना, खाना, घूमना,  ठहरना सब कुछ IRCTC की तरफ से मिलेगा. ऐसे में आप अपने परिजनों या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाकर बुकिंग कर सकते हैं. 

कितने रुपये होंगे खर्च?
इस पैकेज के लिए आपको 42,900 रुपये खर्च करने होंगे. ये ट्रिप 26 सितंबर के लिए है. जिसकी शुरुआत दिल्ली से होगी.

इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
अगर आपको ट्रिप से जुड़ी कोई सहायता या जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.
8287930202
8287930746

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 6 दिन और 5 रातों की होगी. 

Advertisement

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो 57,600 रुपये लगेंगे. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 44.600, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 42.900 रुपये खर्च होंगे. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको अलग से 40,080 रुपये का टिकट बुक करना होगा. अगर बच्चे के लिए अलग से बेड भी लेते हैं तो 34,700 रुपये लगेंगे. 

यात्रा के दौरान जरूर रखें ये डॉक्यूमेंट

  • वोटर कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट या कोई सरकारी आई कार्ड

यहां जानें टिकट कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हो तो आपको पैकेज कॉस्ट का 30 परसेंट कॉस्ट काट कर दिया जाएगा. वहीं, 15 से 21 दिन पहले कैंसल करने पर 55 परसेंट, 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 80 परसेंट और अगर 8 दिन या इसके बाद टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको टिकट का एक रुपया भी नहीं मिलेगा.

इस लिंक से कर सकते हैं बुकिंग
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement