scorecardresearch
 

शिरडी-शनि शिंगणापुर के दर्शन के लिए बुक करें फ्लाइट, बजट में होगी ट्रिप, पैकेज में रहना-खाना-घूमने फ्री

अगर आप भी शिरडी साईं के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो आपको IRCTC का पैकेज बुक करना चाहिए. पैकेज में रहने-खाने और घूमने की व्यवस्था भी होगी. इसके साथ ही आपको फ्लाइट से ट्रिप करने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

Advertisement
X
Shirdi Tour Package
Shirdi Tour Package

IRCTC Tour Package: महाराष्ट्र राज्य के पश्चिमी भाग में स्थित शिर्डी एक ऐसा नगर है, जो अपनी धार्मिक और आध्यात्मिक प्रतिष्ठा के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यह नगर साईं बाबा के पूर्व गृह के रूप में जाना जाता है, जो भारतीय समाज में धार्मिक सहिष्णुता और मानवता के प्रतीक थे. शिर्डी में स्थित साईं बाबा के दर्शन करने हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं.  तो अगर आप भी शिरडी साईं के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो आपको IRCTC का पैकेज बुक करना चाहिए. पैकेज में रहने-खाने और घूमने की व्यवस्था भी होगी. इसके साथ ही आपको फ्लाइट से ट्रिप करने का मौका मिलेगा.


ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम TRICHY-SHIRDI-SHANI SHINGNAPUR EX TRICHY है. इस पैकेज में आपको 1 रात और 2 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत त्रिची (तमिलनाडु) से होगी.  पैकेज में आपको शिरडी और शनि-शिंगणापुर घूमने का मौका मिलेगा.  

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 1 रात और 2 दिन की होगी. इस पैकेज की शुरुआत 7 नवंबर को होगी. 

कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज को बुक करने के लिए आपको 20500 रुपये लगेंगे. अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 23,000 रुपये लगेंगे, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 21,000 रुपये लगेंगे, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 20,500 रुपये लगेंगे. इस ट्रिप में आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 19,500 रुपये लगेंगे. वहीं, 2 से 4 साल के बच्चे के लिए 18,500 रुपये लगेंगे.

Advertisement

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

.

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 7 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.

यहां चेक करें फ्लाइट डिटेल

Flight Details

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
09003140655
08287931974

इस डायरेक्ट लिंक से बुक करें पैकेज

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement