scorecardresearch
 

IRCTC Package: ओडिशा के मंदिरों के लिए आईआरसीटीसी लाया खास हवाई पैकेज, जानिए क्या होगी कीमत

IRCTC Package: इस हवाई यात्रा पैकेज में लखनऊ से भुवनेश्वर और वापसी की यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है. पैकेज में यात्रियों को जाने-आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों/रिजॉर्ट में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने (ब्रेकफास्ट और डिनर) की व्यवस्था की जाएगी. 

Advertisement
X
IRCTC Flight Package
IRCTC Flight Package
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पांच नाइट और छह दिनों के लिए होगा यह पैकेज
  • एक व्यक्ति के लिए 31,350 रुपये का होगा पैकेज

IRCTC Package, Indian Railways: यूपी के लखनऊ से ओडिशा के भुवनेश्वर, पुरी और कोणार्क के लिए यात्रा करने वाले लोगों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अहम पैकेज निकाला है. इस हवाई पैकेज के जरिए से यात्रियों को ओडिशा के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने में काफी सहूलियत होगी. आईआरसीटीसी का यह पैकेज लखनऊ से भुवनेश्वर, पुरी एवं कोणार्क के लिए पांच नाइट और छह दिन के लिए बनाया गया है. यह एक दिसंबर से छह दिसंबर तक चलाया जाएगा.

आईआरसीटीसी ने बताया है कि इस पैकेज में भुवनेश्ववर व पुरी में खंडगिरि गुफाएं, मुक्तेश्वर मंदिर, विश्वेश्वर मंदिर, धौली स्तूप, जगन्नाथ, गोल्डन बीच, चिल्का लेक, अलरनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच, इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल या कोणार्क में सूर्य मंदिर, कोणार्क डांस फेस्टिवल, डायमंड ट्राएंगल ऑफ उड़ीसा-रत्नागिरि, ललित गिरि और दयागिरि, लिंगराज मंदिर आदि का भ्रमण करवाया जाएगा.

जानिए पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल?

बता दें कि इस हवाई यात्रा पैकेज में लखनऊ से भुवनेश्वर और वापसी की यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है. पैकेज में यात्रियों को जाने-आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों/रिजॉर्ट में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने (ब्रेकफास्ट और डिनर) की व्यवस्था की जाएगी. 

आईआरसीटीसी के इस हवाई पैकेज की कीमत की बात करें तो दो लोगों के एक साथ ठहरने पर पैकेज प्रति व्यक्ति 33,250 और तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 31,350 रुपये होगा. इस पैकेज के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement