scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम Reel बनाने के लिए युवती ने कुत्ते को मारी लात, लोगों ने जमकर लगाई फटकार, मांगनी पड़ी माफी

1 लाख 21 हजार से अधिक फॉलोअर्स वाली किरण काजल ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था. जिसमें वह एक आवारा कुत्ते को लात मार रही है. वीडियो देखने वालों ने जमकर इसकी आलोचना की. साथ ही इंस्टाग्राम से इसे रिपोर्ट भी किया और अधिकारियों को भी कई शिकायतें भी भेजी गईं.

Advertisement
X
कुत्ते को लात मारते हुए हटा दी गई है (File Photo)
कुत्ते को लात मारते हुए हटा दी गई है (File Photo)

सोशल मीडिया इन दिनों लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. वहीं सोशल मीडिया एप्स पर रील्स को लेकर भी लोगों में खासा क्रेज है. जहां इससे लोगों में फेमस होने की होड़ शामिल है तो वहीं लाखों लोग रील्स देखकर टाइम पास करते हैं. यही कारण है कि लोग रील्स बनाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसमें एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ने रील बनाने के लिए एक आवारा कुत्ते को लात मारते हुए वीडियो बनाई और अपलोड कर दी. जिसकी जमकर आलोचना हो रही है.

दरअसल, 1 लाख 21 हजार से अधिक फॉलोअर्स वाली किरण काजल ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था. जिसमें वह एक आवारा कुत्ते को लात मार रही है. वीडियो देखने वालों ने जमकर इसकी आलोचना की. साथ ही इंस्टाग्राम से इसे रिपोर्ट भी किया और अधिकारियों को भी कई शिकायतें भी भेजी गईं. हंगामे के बाद किरण ने वीडियो को हटा दिया और एक अन्य वीडियो में माफी मांगते हुए दावा किया था कि वह जानवरों से प्यार करती है.

किरन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा, "मैं एक वीडियो बना रही थी. मैंने उसे (कुत्ते को) हल्के से मारा, लेकिन यह उसे चोट पहुंचाने के लिए नहीं था. मुझे जानवरों से प्यार है, जो हुआ उसके लिए मुझे खेद है."

Advertisement

अभिनेता और पशु अधिकार कार्यकर्ता तराना सिंह, जो इस समय अमेरिका में हैं ने वीडियो के बारे में ट्विटर पर विभिन्न प्राधिकरणों से शिकायत की. उन्होंने कई अधिकारियों को टैग करते हुए ट्वीट किया, "कितना भयानक IN(HuMaN). क्या हम आत्म-प्रशंसा और लाइक्स/फॉलोअर्स के लिए इतना नीचे गिर जाएंगे? हम युवाओं और बच्चों को क्या सिखा रहे हैं?"

तराना सिंह ने आजतक को बताया, "सिर्फ कुछ लाइक पाने और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा एक बेजुबान आवारा कुत्ते को लात मारना निराशाजनक है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. ये समाज के लिए शर्मनाक है."

Advertisement
Advertisement