scorecardresearch
 

पुणे से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट विजयवाड़ा डायवर्ट, एयर ट्रैफिक के कारण लिया गया फैसला

एयरलाइन सूत्रों के अनुसार हैदराबाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद पायलट ने यह निर्णय लिया. फ्लाइट को सुरक्षित रूप से विजयवाड़ा में उतार लिया गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं. जब तक हैदराबाद में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, विमान विजयवाड़ा में ही रहेगा. इंडिगो की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Advertisement
X
 पुणे से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट विजयवाड़ा डायवर्ट की गई
पुणे से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट विजयवाड़ा डायवर्ट की गई

पुणे से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-6473 को हैदराबाद एयरस्पेस में भारी ट्रैफिक के चलते विजयवाड़ा डायवर्ट करना पड़ा. विमान ने रविवार सुबह 8:43 बजे पुणे एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की ओर जा रहा था.

एयरलाइन सूत्रों के अनुसार हैदराबाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद पायलट ने यह निर्णय लिया. फ्लाइट को सुरक्षित रूप से विजयवाड़ा में उतार लिया गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं. जब तक हैदराबाद में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, विमान विजयवाड़ा में ही रहेगा. इंडिगो की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

इसी सप्ताह एक और घटना
इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में कोलकाता से रांची जा रही इंडिगो की एक अन्य फ्लाइट (6E 6152) को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद ग्राउंडेड करना पड़ा. पायलट को विमान के फ्रंट टायर में गड़बड़ी महसूस हुई, जिसके चलते सावधानीपूर्वक जांच के लिए उड़ान को रोका गया.

हालांकि शुरू में टायर पंचर की खबरें आईं, लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोई गंभीर तकनीकी समस्या नहीं थी. इसके बावजूद पायलट ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आगे की फ्लाइट कैंसिल कर दी.

Advertisement

इस फ्लाइट को रांची के बाद पटना और लखनऊ जाना था. पटना जाने वाले यात्रियों को टैक्सी से भेजा गया, जबकि लखनऊ जाने वालों को दूसरी फ्लाइट से शिफ्ट किया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement