scorecardresearch
 

Indian Railways: गुड न्यूज! दशहरा-दिवाली से पहले इस रूट पर चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें स्टॉपेज और टाइम शेड्यूल

भारतीय रेलवे ने दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, सियालदह-गोरखपुर तथा कटिहार-अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के चलने से यूपी बिहार के लोगों को फायदा होगा.

Advertisement
X
Special Train (File Photo)
Special Train (File Photo)

नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा नजदीक आ रहा है. ऐसे में इन बड़े त्योहार को मनाने के लिए देश के दूर दराज अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग इन त्योहारों को मनाने के लिए अपने घरों को वापस आते हैं. हर साल इस त्योहारी सीजन में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है और लोगों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. फेस्टिवल सीजन में भारतीय रेलवे लगातार पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता रहता है.

इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, सियालदह-गोरखपुर तथा कटिहार-अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के परिचालन से यूपी बिहार के लोगों को फायदा होगा. हम आपको त्योहारी सीजन में चसने वाली उन सभी ट्रेनों की टाइमिंग और स्टॉपेज सहित पूरी डिटेल दे रहे हैं. जिससे आपको टिकट बुक करने में आसानी रहे.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी त्योहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, सियालदह-गोरखपुर तथा कटिहार-अमृतसर के मध्य स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

यहां देखें ट्रेनों की डिटेल, टाइमिंग और स्टॉपेज

▪️गाड़ी संख्या 04068/04067 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली स्पेशल:

गाड़ी संख्या 04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 25, 29 अक्टूबर तथा 01, 05, 08, 12 एवं 15 नवम्बर, 2024 को दिल्ली से 19.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.00 बजे, गोरखपुर से 08.40 बजे, नरकटियागंज से 11.55 बजे, रक्सौल से 12.50 बजे, बैरगनिया से 13.42 बजे, सीतामढ़ी से 14.35 बजे तथा जनकपुर रोड से 15.12 बजे खुलकर दरभंगा 16.30 बजे पहुंचेगी.

Advertisement

वापसी में गाड़ी संख्या 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 26, 30 अक्टूबर तथा 02, 06, 09, 13 एवं 16 नवम्बर, 2024 को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर जनकपुर रोड से 18.42 बजे, सीतामढ़ी से 19.00 बजे, बैरगनिया से 19.30 बजे, रक्सौल से 20.40 बजे, नरकटियागंज से 21.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.40 बजे, बस्ती से 02.45 बजे, गोण्डा से 04.15 बजे, लखनऊ से 08.05 बजे, बरेली से 11.35 बजे तथा मुरादाबाद से 13.35 बजे खुलकर दिल्ली 16.35 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.

▪️गाड़ी संख्या 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल:

गाड़ी संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 07 से 21 सितम्बर, 2024 तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर मोतीपुर से 07.02 बजे, मेहसी से 07.19 बजे, चकिया से 07.30 बजे, पिपरा से 07.40 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 08.00 बजे, सगौली से 08.27 बजे, बेतिया से 08.52 बजे, नरकटियागंज से 09.35 बजे, हरिनगर से 09.55 बजे, बगहा से 10.27 बजे, गोरखपुर से 15.00 बजे, बस्ती से 16.03 बजे, गोण्डा से 17.35 बजे, लखनऊ से 20.10 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 01.40 बजे खुलकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी.

Advertisement

वापसी में, गाड़ी संख्या 05284 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 08 से 22 सितम्बर, 2024 तक प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनस से 07.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 10.20 बजे, लखनऊ से 15.30 बजे, गोण्डा से 18.05 बजे, बस्ती से 19.30 बजे, गोरखपुर से 21.10 बजे, बगहा से 23.47 बजे, दूसरे दिन हरिनगर से 00.12 बजे, नरकटियागंज से 00.35 बजे, बेतिया से 01.12 बजे, सगौली से 01.37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 02.05 बजे, पिपरा से 02.35 बजे, चकिया से 02.47 बजे, मेहसी से 03.00 बजे तथा मोतीपुर से 03.22 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर 04.50 बजे पहुंचेगी.इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा शयनयान श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे.

▪️गाड़ी संख्या 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल:

गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 अक्टूबर तथा 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25 एवं 30 नवम्बर, 2024 को सियालदह से 18.15 बजे प्रस्थान कर बर्धमान से 20.05 बजे, दुर्गापुर से 20.57 बजे, आसनसोल से 21.35 बजे, चितरंजन से 22.05 बजे, मधुपुर से 22.42 बजे, जसीडीह से 23.17 बजे, झाझा से 23.55 बजे, दूसरे दिन किऊल से 00.52 बजे, मोकामा से 01.27 बजे, बख्तियारपुर से 02.00 बजे, पटना से 03.35 बजे, पाटलिपुत्र से 04.10 बजे, छपरा से 06.30 बजे, सीवान से 07.15 बजे तथा देवरिया सदर से 08.22 बजे खुलकर गोरखपुर 10.10 बजे पहुंचेगी.

Advertisement

वापसी में, गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 अक्टूबर, 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 तथा 01 दिसम्बर, 2024 को गोरखपुर से 11.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 13.25 बजे, सीवान से 14.40 बजे, छपरा से 16.05 बजे, पाटलिपुत्र से 19.25 बजे, पटना से 20.05 बजे, बख्तियारपुर से 20.55 बजे, मोकामा से 21.38 बजे, किऊल से 22.12 बजे, झाझा से 23.55 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.30 बजे, मधुपुर से 01.00 बजे, चितरंजन से 01.42 बजे, आसनसोल से 02.27 बजे, दुर्गापुर से 03.07 बजे तथा बर्धमान से 04.12 बजे खुलकर सियालदह 06.25 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.

▪️गाड़ी संख्या 05736/05735 कटिहार-अमृतसर-कटिहार स्पेशल:

गाड़ी संख्या 05736 कटिहार-अमृतसर स्पेशल 18 सितम्बर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को कटिहार सेे 21.00 बजे प्रस्थान कर पूर्णिया से 21.32 बजे, अररिया कोर्ट से 22.17 बजे, फारबिसगंज से 23.20 बजे, दूसरे दिन ललितग्राम से 00.15 बजे, सरायगढ़ से 00.47 बजे, निर्मली से 01.10 बजे, झंझारपुर से 01.42 बजे, सकरी से 02.08 बजे, दरभंगा से 03.05 बजे, सीतामढ़ी से 04.07 बजे, रक्सौल से 05.20 बजे, नरकटियागंज से 06.35 बजे, कप्तानगंज से 10.00 बजे, गोरखपुर से 11.10 बजे, बस्ती से 12.35 बजे, गोण्डा से 14.10 बजे, सीतापुर से 19.45 बजे, शाहजहाँपुर से 22.06 बजे, बरेली से 23.06 बजे, तीसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, लक्सर से 02.44 बजे, रूड़की से 03.06 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, अम्बाला कैण्ट से 05.25 बजे, राजपुरा से 05.46 बजे, ढंडारीकलां से 06.55 बजे, जलंधर सिटी से 07.10 बजे तथा व्यास से 08.45 बजे खुलकर अमृतसर 09.45 बजे पहुंचेगी.

Advertisement

वापसी में, गाड़ी संख्या 05735 अमृतसर-कटिहार स्पेशल 20 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2024 प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 13.25 बजे प्रस्थान कर व्यास से 13.57 बजे, जलंधर सिटी से 14.35 बजे, ढंडारीकलां से 15.55 बजे, राजपुरा से 16.44 बजे, अम्बाला कैण्ट से 17.25 बजे, सहारनपुर से 18.35 बजे, रूड़की से 19.20 बजे, लक्सर से 19.36 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.12 बजे, दूसरे दिन शाहजहाँपुर से 00.20 बजे, सीतापुर से 02.15 बजे, गोण्डा से 05.30 बजे, बस्ती से 06.50 बजे, गोरखपुर से 08.30 बजे, कप्तानगंज से 09.40 बजे, नरकटियागंज से 12.45 बजे, रक्सौल से 13.40 बजे, सीतामढ़ी से 14.57 बजे, दरभंगा से 17.15 बजे, सकरी से 17.45 बजे, झंझारपुर से 18.17 बजे, निर्मली से 18.47 बजे, सरायगढ़ से 19.10 बजे, ललितग्राम से 20.05 बजे, फारबिसगंज से 21.15 बजे, अररिया कोर्ट से 21.47 बजे तथा पूर्णिया से 22.32 बजे खुलकर कटिहार 23.45 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, जी.एस.एल.आर. का 01, शयनयान श्रेणी के 05, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 तथा जी.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement