गुड न्यूज! पटना से बेंगलुरु तक इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया टाइम शेड्यूल
East Central Railway News: पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-सिकंदराबाद, बरौनी-हैदराबाद तथा मुजफ्फरपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इससे उत्तर प्रदेश और बिहार से सिकंदराबाद हैदराबाद और बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
दिसंबर का महीना चल रहा है और संभावित कोहरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दिसंबर से फरवरी तक के बीच सैकड़ों ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. ट्रेनों के रद्द किए जाने से यात्रियों को परेशानी भी हो रही है. खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश से सिकंदराबाद, हैदराबाद और बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. इन रूट्स की ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यात्रियों को इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे बिहार के पटना, बरौनी और मुजफ्फरपुर से एकतरफा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है.
इस क्रम में 3 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो पटना से सिकंदराबाद बरौनी से हैदराबाद और मुजफ्फरपुर से बेंगलुरु के बीच चलाई जाएगी. हम आपको यहां उन तीनों ट्रेनों के बारे में जानकारी दे रहे हैं कि कौन सी ट्रेन किस तारीख में कहां से खुलेगी और उसका स्टॉपेज कहां-कहां रहेगा. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुविधा हेतु पटना-सिकंदराबाद, बरौनी-हैदराबाद तथा मुजफ्फरपुर-एसएमवीटी बेंगलुरू के बीच एक-तरफा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ताकि उत्तर प्रदेश और बिहार से सिकंदराबाद हैदराबाद और बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके.
गाड़ी संख्या 03252 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन- यह स्पेशल ट्रेन पटना से दिनांक 15.12.2022 को 14.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 09.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.यह ट्रेन बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, बराकर, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी.
गाड़ी संख्या 05232 बरौनी-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन- यह स्पेशल ट्रेन बरौनी से दिनांक 16.12.2022 को 16.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 09.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.यह ट्रेन किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, बराकर, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी.
गाड़ी संख्या 05227 मुजफ्फरपुर- बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन: मुजफ्फरपुर से दिनांक 17.12.2022 को 16.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 18.20 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी.यह ट्रेन हाजीपुर, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी.