scorecardresearch
 

Special Train List: त्योहारों में घर जाने के लिए ना हों परेशान! इस रूट पर रेलवे चला रहा पूजा स्पेशल ट्रेनें, यूपी-बिहार के लोगों को फायदा

त्योहारों के सीजन में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे हर बार स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इस बार भी रेलवे ने दशहरा, छठ और दिवाली को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. यहां चेक करें स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल.

Advertisement
X
Indian Railways (Representational Image)
Indian Railways (Representational Image)

कुछ ही दिनों बाद त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. इस दौरान दशहरा, दीपावली और छठ पूजा में ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर साल पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है. इस साल भी भारतीय रेलवे मुजफ्फरपुर और बरौनी से यशवंतपुर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चला रहा है.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी पर्व -त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा हाजीपुर-पाटलीपुत्र-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-नागपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर और बरौनी से यशवंतपुर के लिए एक-एक जोड़ी पूजा स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है.

यहां देखें ट्रेनों का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 05271/05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 06 अक्टूबर, 2023 से 08 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को तथा यशवंतपुर से 09 अक्टूबर से 11 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर से शुक्रवार को 15.30 बजे खुलकर 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए रविवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल यशवंतपुर से सोमवार को 07.30 बजे खुलकर बुधवार को 06.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 07.50 बजे बक्सर, 08.35 बजे आरा, 09.30 बजे पाटलिपुत्र एवं 10.25 बजे हाजीपुर रुकते हुए 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

Advertisement

गाड़ी संख्या 05215/05216 बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन बरौनी से 07 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को तथा यशवंतपुर से 10 अक्टूबर से 12 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर पूजा स्पेशल बरौनी से शनिवार को 13.20 बजे खुलकर 14.25 बजे समस्तीपुर, 15.25 बजे मुजफ्फरपुर, 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र,  18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए सोमवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी पूजा स्पेशल यशवंतपुर से मंगलवार को 07.30 बजे खुलकर गुरुवार को 06.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 07.50 बजे बक्सर, 08.35 बजे आरा, 09.30 बजे पाटलिपुत्र, 10.25 बजे हाजीपुर, 11.30 बजे मुजफ्फरपुर और 12.30 बजे समस्तीपुर रूकते हुए 14.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 और साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement