scorecardresearch
 

Indian Railways: RRB का एग्जाम देने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा ट्रेनें, देखें लिस्ट और स्टोपेज

RRB Exam Special Train List: जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए किया जाएगा.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरआरबी परीक्षा के लिए विभिन्न ट्रेनों का संचालन
  • परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे का फैसला

Indian Railways: रेलवे की आरआरबी परीक्षा (RRB Exam Special Train) के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पटना से आगरा कैंट एवं हावड़ा तथा समस्तीपुर एवं कोलकाता के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने में आसानी हो. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए किया जाएगा.

देखें ट्रेनों की लिस्ट और ठहराव :

1- गाड़ी संख्या 04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल -  कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी सं. 04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13.06.2022 को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे पटना़ पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी संख्या 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से दिनांक 15.06.2022 को 22.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मथुरा, काशगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के क्रमशः 6-6 कोच होंगे.

Advertisement

2- गाड़ी संख्या 03023/03024 हावड़ा-पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल-आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.गाड़ी सं. 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 एवं 17 जून, 2022 को 13.50 बजे खुलकर उसी दिन 23.25 बजे पटना़ पहुचेगी.वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से दिनांक 11, 14 एवं 18 जून, 2022 को 15.00 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बेन्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा एवं बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी.इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.

3- गाड़ी संख्या 03155/03156 कोलकाता-समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल-बरौनी-किऊल-जसीडीह के रास्ते कोलकाता और समस्तीपुर के बीच परीक्षा स्पेशल टेªन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10, 14 एवं 17 जून, 2022 को 22.25 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे समस्तीपुऱ पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी संख्या 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से दिनांक 11, 15 एवं 18 जून, 2022 को 13.30 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी.अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन नैहाटी, बेन्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, बड़हिया, बरौनी, दलसिंहसराय स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होगे.

Advertisement

पटना एवं मेरठ सिटी तथा बरौनी एवं लखनऊ के मध्य होगा परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 

- गाड़ी संख्या 03257 पटना-मेरठ सिटी परीक्षा स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.06.2022 को 16.55 बजे पटना से प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी.

- गाड़ी संख्या 03258 मेरठ सिटी-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.06.2022 को 21.00 बजे मेरठ सिटी से प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे पटना पहुंचेगी.

- अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद, हापुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में शयनयाद श्रेणी के 14 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे.

- गाड़ी संख्या 05203 बरौनी-लखनऊ परीक्षा स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 11, 14 एवं 15 जून, 2022 को 08.20 बजे बरौनी से प्रस्थान कर 21.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

- गाड़ी संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी परीक्षा स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 12, 15 एवं 16 जून, 2022 को 20.00 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर अगले दिन 09.00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी.

- अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement