scorecardresearch
 

अब ट्रेन में सोएं बेफिक्र, स्टेशन आने से पहले मिलेगा अलर्ट, जानिए Wakeup Call सेट करने का तरीका

ट्रेन में यात्रा करते समय Wakeup Call आपके काफी काम आएगा. इससे डेस्टिनेशन आने से पहले यात्री को अलर्ट कर दिया जाता है. जिस वजह से आप बेफिक्र होकर सो सकते हैं.

Advertisement
X
भारतीय रेल (प्रतीकात्मक फोटो)
भारतीय रेल (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 139 पर कॉल करके सेट करना होगा वेकअप कॉल
  • स्टेशन आने से 20 मिनट पहले आपको भेजेगा अलर्ट

भारतीय रेल से ज्यादातर लोग सफर करते हैं. कई बार यात्रा के दौरान यात्री की नींद नहीं खुलती नहीं है और उनका स्टेशन निकल जाता है. ऐसा ज्यादातर रात के सफर होता है. गंतव्य स्टेशन निकल जाने के बाद यात्री को कई तरह की परेशानियां होती हैं. 

लेकिन, आप इस परेशानी से बच सकते हैं. इसके लिए भारतीय रेल यात्रियों को एक सुविधा देती है. इस सर्विस से स्टेशन पहुंचने से 20 मिनट पहले आपको जगा दिया जाएगा. इससे आपका स्टेशन नहीं छूटेगा और आप ट्रेन में भी आराम से सो सकते हैं. 

वेकअप कॉल सर्विस 

इसके लिए आपको वेकअप कॉल सर्विस को यूज करना होगा. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि इस सर्विस का यूज लंबी यात्रा वाली ट्रेन में ही किया जा सकता है. इसका फायदा रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए ही लिया जा सकता है. 

कैसे सेट करें वेकअप कॉल 

वेकअप कॉल को सेट करना काफी आसान है. इसके लिए आपको पूरा प्रोसेस यहां पर स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं. इसके लिए आपको अपने फोन के जरिए डेस्टिनेशन अलर्ट सेट करना होगा. आपको सबसे पहले अपने फोन से 139 पर कॉल करना होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IRCTC के इस फीचर से चुटकियों में बुक होगा ट्रेन टिकट, जानें यूज करने का तरीका

इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करना होगा. इसके लिए आपको IVR मेन्यू से 7 नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. फिर आपको डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए 2 प्रेस करना होगा. फिर आप अपने PNR नंबर को यहां पर दर्ज करें. 

इसको कन्फर्म करने के लिए आपको 1 दबाना होगा. इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा. फिर स्टेशन आने से 20 मिनट पहले आपको SMS और कॉल के जरिए डेस्टिनेशन का अलर्ट मिलने लगेगा. इसके लिए आपको 3 रुपये का चार्ज देना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement