scorecardresearch
 

Railway News: गर्मी के सीजन में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़! रेलवे ने किए यात्रियों के लिए ये खास इंतजाम

गर्मियों की छुट्टियों के चलते ट्रेन में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है, जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि भारतीय रेलवे ट्रेनों में हो रही जबरदस्त भीड़ को लेकर क्या कार्रवाई कर रहा है.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

तीज त्योहारों का सीजन हो या फिर गर्मी की छुट्टियों का सीजन इन सभी मौकों पर रेल यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. एक तरफ जहां बढ़ते हुए तापमान और हीटवेव ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों में भी जबरदस्त भीड़ हो रही है. 

स्लीपर और जनरल कोच की तो बात ही छोड़ दें, एसी कोच में भी जबरदस्त भीड़ हो रही है. आलम यह है कि रोजाना किसी ना किसी ट्रेन के एसी कोच में भीड़ के वीडियो लोग वायरल कर रहे हैं. हालांकि, भारतीय रेलवे हजारों की संख्या में समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है. 

रेलवे प्रशासन ने दी जानकारी

भारतीय रेलवे आखिर ट्रेनों में हो रही जबरदस्त भीड़ को लेकर क्या कार्रवाई कर रहा है और इन दिनों  ट्रेनों में भीड़ का कारण क्या है, इस पर पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीआरएम राजेश गुप्ता ने बताया कि गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है और इस दौरान गर्मी की छुट्टियां हो जाती हैं. ऐसे में परिवार के साथ लोग अपने घरों को लौटते हैं. इसके साथ ही आजकल शादियों का सीजन चल रहा है और यही सीजन हार्वेस्टिंग का भी है तो ऐसे में लोग हार्वेस्टिंग करने के लिए भी अपने घरों को लौट रहे हैं. इसकी वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. 

Advertisement

रेलवे द्वारा किए गए इंतजाम को लेकर डीआरएम राजेश गुप्ता ने बताया कि ऐसी स्थिति में रेलवे हमेशा से ही अतिरिक्त ट्रेन चलाता है. जैसे पिछले साल रेलवे ने 6369 अतिरिक्त ट्रेन चलाई थी. इस बार पहले से ही 9111 ट्रिप की प्लानिंग की जा चुकी है और समय के अनुसार रेलवे रियल टाइम पर अपने स्टेशनों पर मॉनिटरिंग करती रहती है. उन्होंने आगे बताया कि जहां भी लगता है कि भीड़ बढ़ रही है या यात्रियों को और सुविधा की जरूरत है तो अलग से भी अतिरिक्त ट्रेनों की प्लानिंग की जाती है. 

स्टेशन पर यात्रियों को मिल रही ये सुविधाएं

गर्मी के दिनों में यात्री सुविधाओं के संदर्भ में बातचीत करते हुए डीआरएम राजेश गुप्ता ने बताया कि गर्मी का सीजन है तो रेलवे की तरफ से कई बड़े स्टेशनों पर वॉटर वेंडिंग मशीन और वॉटर कूलर लगाए गए हैं, ताकि पैसेंजर को ठंडा पानी उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि स्टेशनों पर और ट्रेनों में पानी की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि किसी भी स्टेशन पर पानी की दिक्कत न होने पाए. वहीं पानी के अलावा लोगों के लिए खाने की व्यवस्था भी की गई है. 

स्पेशल ट्रेनों के संदर्भ में डीआरएम राजेश गुप्ता ने बताया कि रेलवे की तरफ से भरपूर प्रयास किया जाता है कि स्पेशल ट्रेनों के बारे में यात्रियों को पूरी जानकारी हो. इसके लिए संबंधित स्टेशनों की बुकिंग विंडो के ऊपर भी पूरी लिस्ट लगाई जाती है. इसके साथ ही स्टेशन पर लगातार अनाउंसमेंट भी होता रहता है. साथ ही यह सुविधा इंटरनेट के माध्यम से भी उपलब्ध है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement