भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम किया जा रहा है. इस कारण से कई बार रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है तो कई ट्रेनों के समय में बदलाव करना पड़ता है तो कई के रूट्स में बदलाव करना पड़ता है. हालांकि, यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए रेलवे प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट पहले ही जारी कर देता है.
इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर खंड पर स्थित बुढ़वल-सुढ़िया मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर नॉन इंटरलॉक का काम होना है. इसी के चलते रेलवे ने गाड़ी संख्या 15273/74 रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया है.
आज यानी 16 अक्टूबर 2023 से 19 अक्टूबर, 2023 तक रक्सौल से खुलने गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते किया जायेगा.
17 अक्टूबर, 2023 से 20 अक्टूबर 2023 तक आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल- प्रयागराज-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते किया जायेगा.