scorecardresearch
 

IRCTC लाया है ट्रेन से उत्तराखण्ड घूमने का शानदार मौका, जानें किराया और अन्य जानकारी

आईआरसीटीसी आपके लिए लाया है शानदार टूर पैकेज. आप अप्रैल के महीने में ट्रेन से उत्तराखण्ड घूमने जा सकते हैं. पुणे से इस पैकेज की शुरुआत होगी. आइए जानते हैं पैकेज का किराया और बाकी डिटेल्स.

Advertisement
X
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर देश-विदेश घूमने के लिए पैकेज लॉन्च करता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने अपने यात्रियों के लिए 'मानसखंड एक्सप्रेस-भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' नाम का टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसके तहत लोगों को ट्रेन से उत्तराखण्ड घूमने का मौका मिलेगा. 10 रात और 11 दिनों के इस पैकेज की शुरुआत 22 अप्रैल 2024 से होगी.
 
इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
22 अप्रैल को यात्रियों को पुणे के रेलवे स्टेशन से ट्रेन के द्वारा 1900 घंटे की यात्रा करनी होगी, जिसके बाद 24 अप्रैल को सभी यात्री उत्तराखण्ड के टनकपुर पहुंचेंगे. 

24 अप्रैल को टनकपुर से पूर्णागिरी ले जाया जाएगा, जहां आपको मंदिर के दर्शन करने के साथ शारदा नदी के घाट पर आरती और भजन में शामिल होने का मौका मिलेगा. 

25 अप्रैल को टनकपुर के होटल में नाश्ते के बाद चम्पावत और लोहाघाट ले जाया जाएगा, जहां आपको बलेश्वर, चाय के बागान, मायावती आश्रम देखने का मौका मिलेगा. रात का डिनर और ठहरने की व्यवस्था चम्पावत में ही रहेगी. 

26 अप्रैल को चम्पावत के होटल में नाश्ते के बाद हाट कालिका मंदिक के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. उसके बाद पटल भुवनेश्वर में लंच होगा और चौकोरी के होटल में रात का डिनर और रुकने की व्यवस्था रहेगी.

27 अप्रैल को जगेश्वर धाम, अल्मोड़ा, चिटई गोलू मंदिर देखने का मौका मिलेगा. रात में ठहरने की व्यवस्था भी अल्मोड़ा में रहेगी. 

Advertisement

28 अप्रैल को नंदा देवी, कसर देवी, कटारमल सूर्य मंदिर, भीमताल, कैंची धाम-बाबा नीम करोली मंदिर देखने का मौका मिलेगा. 

29 अप्रैल को नैनीताल और नैनादेवी मंदिर ले जाया जाएगा. वहीं पर यात्रियों को बोटिंग और शॉपिंग करने का मौका भी मिलेगा. उसके बाद भीमताल के होटल में रात रुकने की व्यवस्था रहेगी. 

30 अप्रैल को यात्रियों को नानकमत्ता गुरुद्वारा दिखाने ले जाया जाएगा. उसके बाद वापसी के लिए टनकपुर रेलवे स्टेशन जाना होगा. 2 मई को ट्रेन पुणे के रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. 

कितना होगा किराया
इस टूर पैकेज में स्टैंडर्ड और डीलक्स दो तरह की सीट उपलब्ध रहेंगी. स्टैंडर्ड सीट के लिए एक व्यक्ति का किराया 28020 रुपये है और डीलक्स सीट के लिए 35340 रुपये है. वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए प्रति व्यक्ति स्टैंडर्ड सीट का किराया 28020 रुपये है और डीलक्स सीट का किराया 35340 रुपये है. 

कैसे कराएं बुकिंग
इस पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. वहीं, पैकेज से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप 9321901804, 9321901808, 9321901799, 9321901802, 9321901805,
9321901809, 9321901803, 9321901810, 8287931658 पर कॉल कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement