Indian Railways: कोरोना की दूसरी लहर लगभग सुस्त पड़ चुकी है और इसके साथ-साथ रेल यातायात भी पटरी पर आ रहा है. भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 29 अगस्त 2021 से आनंद विहार से नाहरलागुन के बीच एक द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. ट्रेन संख्या 04076/04075 आनंद विहार टर्मिनस-नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनस सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक हर गुरुवार और रविवार आनंद विहार टर्मिनस से चलेगी. वहीं वापसी में 31 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को अपनी सेवाएं देगी.
इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 11, पेन्ट्रीकार के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 और जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के मानकों का पालन करना होगा.
देखें टाइमिंग और रुट:
04076 डाउन आनंद विहार टर्मिनस से नाहरलागुन की ओर:
आनंद बिहार से खुलने वाली यह विशेष गाड़ी 29 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल से 21.45 बजे, लखनऊ से 23.20 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 04.15 बजे, सीवान से 06.05 बजे, छपरा से 07.20 बजे, हाजीपुर से 08.40 बजे, बरौनी से 10.15 बजे, कटिहार से 14.25 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 18.15 बजे, न्यू कूचबिहार से 20.07 बजे, न्यू बोगाईगांव से 22.05 बजे, तीसरे दिन रंगिया से 00.15 बजे, उदलागुड़ी से 01.03 बजे, रंगापाड़ा नार्थ से 02.45 बजे और हरमुती से 05.15 बजे छूटकर नाहरलागुन 06.40 बजे पहुंचेगी.
04075 अप, नाहरलागुन से आनन्द विहार टर्मिनस की ओर:
वापसी यात्रा में 04075 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनस वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 31 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को नाहरलागुन से प्रस्थान कर हरमुती से 22.18 बजे, दूसरे दिन रंगापाड़ा नार्थ से 00.40 बजे, उदलागुड़ी से 01.42 बजे, रंगिया से 02.55 बजे, न्यू बोगांईगांव से 05.20 बजे, न्यू कूचबिहार से 07.02 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 10.00 बजे, कटिहार से 13.40 बजे, बरौनी से 16.30 बजे, हाजीपुर से 18.00 बजे, छपरा से 19.55 बजे, सीवान से 20.55 बजे, गोरखपुर से 23.25 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 04.20 बजे तथा कानपुर सेंट्रल से 06.15 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 11.30 बजे पहुंचेगी.