भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार अपने यात्रियों की मांग को पूरा करते हुए विभिन्न रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार कर रहा है. साथ ही कई रूट्स पर पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के रद्द किए गए हॉल्ट को बहाल करने का भी फैसला किया गया है. पश्चिमी रेलवे ने भी बांद्रा और गोरखपुर के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया है.
जानकारी के लिए बता दें पश्चिमी रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन नंबर 05301/05302 के 6 फेरे बढ़ा दिए हैं. पश्चिमी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन संख्या 05302 बांद्रा-गोरखपुर समर स्पेशल को 21 अगस्त तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था. अब इसे विस्तारित कर 28 अगस्त, 4 सितंबर और 11 सितंबर को भी चलाया जाएगा.
इसी के साथ ट्रेन संख्या 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेस को 20 अगस्त तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था लेकिन अब ये विस्तारित होकर 27 अगस्त, 3 सितंबर और 10 सितंबर को भी चलाई जाएगी. बता दें कि ट्रेन संख्या 05302 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होगी.
रद्द हुए स्टेशनों पर भी रुकेगी सूरत-भुसावल ट्रेन
पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 09007/09008 सूरत भुसावल पैसेंजर स्पेशल के रद्द किए गए हॉल्ट बहाल कर दिए हैं. अब ये ट्रेन टिंबरवा, कहेर, किकाकुई रोड, चिंचपाडा, लक्कडकोट, भरभुजा, कोलदे, खाटगांव, ढेकवद स्टेशनों पर भी रुकेगी.
भागलपुर से नहीं चलेगी अमरनाथ एक्सप्रेस
पूर्वी रेलवे ने मंगलवार को किसान आंदोलन को लेकर जम्मू तवी से भागलपुर आने वाली साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस लक्सर तक चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन अब भागलपुर नहीं आएगी. इसीलिए गुरुवार की रात भागलपुर से अमरनाथ एक्सप्रेस नहीं चलेगी. पूर्वी रेलवे के सीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि किसान आंदोलन की सूचना मिलने पर फिलहाल कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाने और भागलपुर से अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन नहीं करने का निर्णय लिया गया है.