scorecardresearch
 

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस कोच में भी मिलेगी बेडरोल की सुविधा

Indian Railway: इस कोच मे किराया कम होने की सुविधा तो मिलती थी, लेकिन यात्रियों को बेड रोल नहीं मिलता था. जिसकी वजह से पैसेंजर को काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब थर्ड एसी इकोनामी क्लास के पैसेंजर को भी बेडरोल की सुविधा मिलेगी. 

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

Indian railway bedroll service: भारतीय रेल पिछले कुछ समय से ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनामी क्लास के कोच भी लगा रही है. जिसका किराया थर्ड एसी सामान्य कोच के किराए से अपेक्षाकृत कम होता है. इस कोच मे किराया कम होने की सुविधा तो मिलती थी, लेकिन यात्रियों को बेड रोल नहीं मिलता था. जिसकी वजह से पैसेंजर को काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब थर्ड एसी इकोनामी क्लास के पैसेंजर को भी बेडरोल की सुविधा मिलेगी. 

रेल मंत्रालय द्वारा लिये गए एक निर्णय के अनुसार सभी वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को 20 सितम्बर, 2022 से लिनेन उपलब्ध कराया जायेगा.

इसी क्रम में यह भी निर्णय लिया गया है कि वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में लिनेन रखने हेतु स्थान की कमी होने के कारण बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 का उपयोग लिनेन रखने हेतु किया जायेगा. इसके कारण 20 सितम्बर, 2022 एवं उसके उपरान्त की तिथियों में जिन यात्रियों को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 आरक्षित किया जा चुका है.उन्हें क्षेत्रीय रेलों द्वारा इमरजेन्सी कोटा के अन्तर्गत उपलब्ध बर्थों पर समायोजित किया जायेगा.जिसकी सूचना सम्बन्धित यात्रियों को एस.एम.एस.अलर्ट द्वारा दी जायेगी.

अग्रिम आरक्षण बुकिंग की अवधि समाप्त होने की तिथि से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच के बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 का आरक्षण नहीं किया जायेगा.इस व्यवस्था से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेडरोल की सुविधा मिलेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement