Indian Railways: आज के समय में ज्यादातर लोग जॉब को लेकर अपने घर से दूर रहते हैं और पर्व-त्योहार या किसी खास मौके पर ही अपने घर जा पाते हैं. ऐसे में कई बार लोगों को दिवाली-छठ में घर जाने के लिए ट्रेन टिकट नहीं मिल पाता या फिर उनकी टिकट वेटिंग ही रह जाती है. यात्रियों की भारी डिमांड को देखते हुए इंडियन रेलवे ने इस बार खास इंतजाम किया है. दरअसल, रेलवे ने दिवाली-छठ में घर जाने वालों की भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली-पटना रूट पर वंदे भारत और तेजस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं टाइम शेड्यूल.
इस रूट पर चलेगी कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
प्रकाश पर्व दीपावली और लोक आस्था के पर्व डाला छठ पर देश के कई शहरों में रहने वाले यूपी-बिहार के लोग त्योहार मनाने के लिए घरों को लौटते हैं. ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ होती है .इन त्योहारों पर होने वाली ट्रेनों में भीड़ के मद्दे नजर भारतीय रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने पटना और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्पेशल और तेजस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ डीडीयू-पटना-मोकामा के रास्ते नई दिल्ली से बरौनी एवं जयनगर के लिए भी स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला किया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि दिवाली एवं छठ के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस तथा 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल तथा डीडीयू-पटना-मोकामा के रास्ते नई दिल्ली से बरौनी एवं जयनगर के लिए भी 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट,शेड्यूल और स्टॉपेज:
> गाड़ी संख्या 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस
गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 30 अक्टूबर, 01, 03 एवं 06 नवम्बर, 2024 को नई दिल्ली से 08.25 बजे खुलकर 13.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 15.05 बजे प्रयागराज, 16.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 18.15 बजे बक्सर और 19.08 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 20.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
वापसी में, गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 31 अक्टूबर, 02, 04 एवं 07 नवम्बर, 2024 को पटना से 07.30 बजे खुलकर, 08.05 बजे आरा, 08.47 बजे बक्सर, 10.20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज एवं 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
> गाड़ी संख्या 02248/02247 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
गाड़ी सं. 02248 नई दिल्ली-पटना तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 29, 31 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर, 2024 को 08.25 बजे खुलकर 13.12 बजे कानपुर सेंट्रल, 15.20 बजे प्रयागराज, 17.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 18.35 बजे बक्सर एवं 19.28 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 20.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
वापसी में, गाड़ी सं. 02247 पटना-नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 30 अक्टूबर, 01, 03 एवं 06 नवम्बर, 2024 को पटना से 07.30 बजे खुलकर, 08.05 बजे आरा, 08.47 बजे बक्सर, 10.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.30 बजे प्रयागराज एवं 14.38 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 19.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
> गाड़ी संख्या 02250/02249 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
गाड़ी सं. 02250 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 24 एवं 31 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से 23.55 खुलकर अगले दिन 07.15 बजे गोविंदपुरी, 10.05 बजे प्रयागराज एवं 13.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 14.35 बजे बक्सर, 15.23 बजे आरा और 15.55 बजे दानापुर रुकते हुए 16.40 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 25 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर, 2024 को पटना से 17.50 बजे खुलकर, 18.10 बजे दानापुर, 18.45 बजे आरा, 19.40 बजे बक्सर, 21.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 00.30 बजे प्रयागराज एवं 03.45 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए 11.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 और साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
> गाड़ी संख्या 04054/04053 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल
गाड़ी सं. 04054 नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 27, 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर, 2024 को नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर 21.15 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए अगले दिन 00.15 बजे प्रयागराज, 03.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 04.45 बजे बक्सर, 05.45 बजे आरा, 06.55 बजे पटना जं., 08.40 बजे मोकामा रुकते हुए 11.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.
वापसी में, गाड़ी सं. 04053 बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 28 एवं 31 अक्टूबर, 03 एवं 06 नवम्बर, 2024 को बरौनी से 12.30 बजे खुलकर 14.05 बजे मोकामा, 16.00 बजे पटना जं., 16.55 बजे आरा, 18.20 बजे बक्सर, 19.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 23.00 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 02.00 बजे गोविंदपुरी एवं 09.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 और साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे.
> गाड़ी संख्या 04052/04051 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल
गाड़ी सं. 04052 नई दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 26, 29 अक्टूबर, 01 एवं 04 नवम्बर, 2024 को नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर 21.15 बजे गोविंदपुरी रुकते हुए अगले दिन 00.15 बजे प्रयागराज, 03.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 04.48 बजे बक्सर 05.48 बजे आरा, 06.55 बजे पटना जं., 08.40 बजे मोकामा, 10.30 बजे बरौनी, 12.05 समस्तीपुर, 13.20 बजे दरभंगा रुकते हुए 15.40 बजे जयनगर पहुंचेगी.
वापसी में, गाड़ी सं. 04051 जयनगर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 27 एवं 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर, 2024 को जयनगर से 18.00 बजे खुलकर 20.15 बजे दरभंगा, 21.45 बजे समस्तीपुर, 23.00 बजे बरौनी रुकते हुए अगले दिन 00.30 बजे मोकामा, 02.25 बजे पटना जं., 03.15 बजे आरा, 04.30 बजे बक्सर, 05.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 08.25 बजे प्रयागराज और 11.30 बजे गोविंदपुरी रुकते हुए 18.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04-04 कोच, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.