सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ की 5 नवंबर से शुरुआत होने वाली है. इस पर्व में देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग पर्व को मनाने के लिए अपने घरों को लौटते हैं. लिहाजा इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ होती है और कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे हर साल इन त्योहारों के मौके पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता रहता है. इसी क्रम में इस बार भी छठ के मौके पर रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. तो चलिए जानते हैं ट्रेनों के रूट और शेड्यूल.
इस साल चलाई जा रही 7500 स्पेशल ट्रेन
रेल से यात्रा करने वाले लोगों को त्योहारों के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है. भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष लगभग 7,500 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं. 3 नवंबर 2024 को रेलवे ने 188 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाईं गई थी. वहीं, 4 नवंबर 2024 को 185 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
4 नवंबर को चलाई जा रही कुछ महत्वपूर्ण विशेष गाड़ियों का विवरण इस प्रकार हैं
रेलवे स्टेशनों पर किए गए खास इंतजाम
स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और गाड़ियों की पंक्चुअलिटी की मॉनिटरिंग के लिए रेलवे बोर्ड जोनल रेलवे मंडल और स्टेशन स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं. कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं. कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे ने रिजर्व रेक रखे हैं. अधिक भीड़ होने पर इन्हें तत्काल चलाने की व्यवस्था की गई है.