Indian Railways: यूपी के यात्री ध्यान दें, इस रूट पर ट्रैक पर चल रहा है काम, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, फटाफट देख लें लिस्ट
Indian railway non interlocking work: औंड़िहार-बलिया खण्ड के फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर प्री-एनआई और एनआई किया जाना है. इस कारण इस रेल खंड से गुजरने वाली 14 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, 01 ट्रेन का आंशिक समापन/आरंभ, एक ट्रेन को परिवर्तित समय और एक ट्रेन को नियंत्रित कर चलाया जायेगा.
Indian Railway interlocking work: अगर आप आने वाले कुछ दिनों में वाराणसी मंडल के औडीहार- बलिया,फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों होकर चलने वाली ट्रेनों से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि इस रूट पर रेलवे ट्रैक पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है और इसकी वजह से इस रूट की तरफ से गुजरने वाली तकरीबन डेढ़ दर्जन ट्रेनों के परिचालन में कुछ दिनों के लिए अस्थाई रूप से बदलाव किया गया है. इसके चलते आने वाले कुछ दिनों में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
आप ज्यादा परेशानी में ना पड़ें इसके लिए आपको पहले से इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इस रूट की कौन-कौन सी ट्रेनें हैं, जो नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते प्रभावित रहेंगी. ताकि आपको यात्रा करने में परेशानी ना हो. हम आपको उन ट्रेनों की लिस्ट देने जा रहे हैं. जो अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगी.
इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि औंड़िहार-बलिया खण्ड के फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर प्री-एनआई और एनआई किया जाना है. इस कारण इस रेल खंड से गुजरने वाली 14 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, 01 ट्रेन का आंशिक समापन/आरंभ, एक ट्रेन को परिवर्तित समयऔर एक ट्रेन को नियंत्रित कर चलाया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि एनआई कार्य के कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
Advertisement
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
27 मार्च से 30 मार्च तक और 02 अप्रैल, 2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी
27 मार्च और 01 अप्रैल को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी
28 मार्च और 31 मार्च को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते की जायेगी
29 मार्च , 01 अप्रैल और 03 अप्रैल को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04651 जयगनर-अमृतसर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते की जायेगी
29 मार्च और 31 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी
29 मार्च और 02 अप्रैल को गोंदिया से प्रस्थान करने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी
01 अप्रैल को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते की जायेगी
29 मार्च से 31 मार्च तक डिब्रूगढ से प्रस्थान करने वाली 20503 डिब्रूगढ-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ- औंड़िहार के रास्ते की जायेगी
01 अप्रैल को डिब्रूगढ से प्रस्थान करने वाली 20505 डिब्रूगढ-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते की जायेगी
30 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी
30 मार्च को पुणे से प्रस्थान करने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी
01 अप्रैल को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते की जायेगी
31 मार्च को डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी
01 अप्रैल को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते की जायेगी
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें :
Advertisement
27 मार्च को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन बलिया में किया जायेगा
28 मार्च को गाजीपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस बलिया से ही कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन:
29 मार्च और 01 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस को वाराणसी मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी
पुनर्निधारित समय पर चलायी जाने वाली ट्रेन
02 अप्रैल को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट विलंब से खुलेगी.