scorecardresearch
 

IRCTC: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेनों में फिर से शुरू होने जा रही ये सुविधा

IRCTC, Indian Railway: ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा बहुत जल्द बहाल होने जा रही है, इसके लिए रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को निर्देश जारी कर दिया है. ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा नहीं होने के चलते दूरदराज की ट्रेनों में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी.

Advertisement
X
Indian railway
Indian railway
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IRCTC ने रेडी टू ईट व्यवस्था फिर से की शुरू
  • करीब ढाई सौ ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा है

IRCTC: देश भर की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. रेलवे ने ट्रेनों में खाने की सुविधा शुरू करने के लिए अहम फैसला लिया है. कोरोना के प्रतिबंधों के कारण ट्रेनों में भोजन मिलने की सुविधा को बंद कर दिया गया था जो अब एक बार फिर से शुरू होने जा रही है. रेलवे के इस कदम से लाखों यात्रियों को फायदा होगा. 

 

यात्रियों की सुविधा और जरूरत को देखते हुए आईआरसीटीसी ने रेडी टू ईट व्यवस्था फिर से शुरू कर दी है. जिसमें यात्रियों को पका हुआ भोजन (Cooked Food) फ़ूड दिया जाएगा. वहीं, बहुत जल्द ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा बहाल होने जा रही है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को निर्देश जारी कर दिया है.  

हालांकि, अभी तक इसके लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं हुई है. लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द उन ट्रेनों में पहले की तरह पैंट्री कार की सुविधा बहाल हो जाएगी. जिन ट्रेनों में कोविड के दौरान यह सुविधा बंद कर दी गई थी. 

इसके साथ ही साथ यात्रियों के लिए शुरू की गई रेडी टू ईट और ई कैटरिंग की सुविधा भी जारी रहेगी. वहीं, पिछले दिनों से भारतीय रेलवे ट्रेनों के स्पेशल कैटेगरी को खत्म करने की कवायद शुरू की है. इस प्रक्रिया के तहत अब कुछ ही दिनों में देश की सारी ट्रेनें सामान्य श्रेणी में आ जाएंगी. ट्रेनों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए ट्रेनों के नंबर बदलने की प्रक्रिया चल रही है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे की तकरीबन ढाई सौ ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा है. जबकि डेढ़ सौ से ज्यादा ट्रेनों में मिनी पैंट्री कार की सुविधा दी गई है. पूरे देश में तकरीबन 400 के आसपास लंबी दूरी की ऐसी ट्रेनें हैं, जिनमें साइड वेंडिंग के माध्यम से रेल यात्रियों को खाने पीने का सामान मुहैया कराया जाता है. 

कोरोना काल के दौरान इन ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा को बंद किए जाने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. हालांकि रेलवे ने "रेडी टू इट" योजना के तहत पके पकाए भोजन की सुविधा जरूर दी थी. लेकिन यह सुविधा रेल यात्रियों के लिए बहुत मुफीद साबित नहीं हो रही थी.

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement