भारत ने एक नया NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर पाकिस्तान के पंजीकृत विमानों के लिए अपने एयरस्पेस पर प्रतिबंध को फिर से बढ़ा दिया है. ये प्रतिबंध उन सभी विमानों पर लागू है जो पाकिस्तानी एयरलाइनों या ऑपरेटरों द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए हैं, जिनमें सैन्य फ्लाइट्स भी शामिल हैं.
विमानन प्राधिकरण द्वारा जारी नए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के अनुसार, ये नया नोटम 22 जुलाई से 23 अगस्त 2025 (अनुमानित) तक प्रभावी रहेगा. दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण एयरस्पेस पर प्रतिबंध को लागू रखा गया है.
NOTAM में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 'भारतीय एयरस्पेस पाकिस्तान में पंजीकृत ACFT और पाकिस्तानी एयरलाइंस/ऑपरेटरों द्वारा संचालित/स्वामित्व वाले या पट्टे पर ली गई ACFT के लिए उपलब्ध नहीं है, जिसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं.'
2019 से जारी है प्रतिबंध
दरअसल, साल 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बाद से भारत ने अपने एयर स्पेस पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद कर दिया था. तब से भारत वक्त-वक्त पर नोटम जारी कर इस प्रतिबंध को बढ़ाता रहता है.
आपको बता दें कि भारत का ये प्रतिबंध पाकिस्तानी विमानन क्षेत्र के लिए लॉजिस्टिक और वित्तीय चुनौतियां पैदा करता है. प्रतिबंध के बाद पाकिस्तानी विमानों को लंबे वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करना पड़ता है, जिसके परिणामस्वरूप परिचालन लागत वृद्धि और उड़ान समय में देरी होती है. ये कदम विशेष रूप से पाकिस्तान की इंटरनेशनल फ्लाइट्स को प्रभावित करता है, क्योंकि उन्हें भारत के एयर स्पेस से बचने के लिए लंबे और महंगे रास्तों से सफर करना पड़ता है.