scorecardresearch
 

Weather Today: दिल्ली-UP समेत देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश, गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, जानें आज के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो देश के ज्यादातर राज्यों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आज बारिश का पूर्वानुमान है. इन दिनों हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं आईएमडी ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
X
IMD Weather Update (Representational Image)
IMD Weather Update (Representational Image)

पूर्वी भारत और मध्य भारत से जुड़े राज्यों में 19 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में 21 अगस्त तक भारी बारिश की गतिविधियां दिखेंगी. इसके अलावा, भारत के बाकी राज्यों में हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. इन दिनों पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते इस राज्य में कई लोगों की जान जा चुकी है. 

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 18 अगस्त को ओडिशा, झारखंड और बिहार के सुदूर इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेंगी. इसके अलावा, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में भी बारिश देखी जा सकती है. 

नई दिल्ली के मौसम का हाल
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. हालांकि गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आज नई दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.  मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार और रविवार को भी नई दिल्ली में बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. 

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा. वहीं, गाजियाबाद में आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

Advertisement

अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. इसी के साथ, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर पूर्व भारत और गुजरात, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, आंतरिक कर्नाटक में एक या दो स्थानों और आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement