Rainfall Update, Uttarakhand-Himachal Pradesh Mausam: देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है. मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और कई इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी ज्यादातर इलाकों में ऐसा ही मौसम रहने वाला है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तराखंड के कई इलाकों में कल रात से ही जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है.
हिमाचल प्रदेश के मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश के स्थानीय मौसम कार्यालय ने आज यानी 31 मार्च को प्रदेश के 10 जिलों के मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी, बिजली और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 01 और 03 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभान की मानें तो भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते खेतों में खड़ी फसल और बागवनी नष्ट हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में पांच अप्रैल तक ऐसा ही मौसम रहेगा. बता दें, मौसम में ये बदलाव एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखने को मिल रहा है. ये पश्चिमी विक्षोभ 02 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में अपना असर दिखाएगा. वहीं, उत्तराखंड की बात करें तो वहां भी लगातार बारिश से तापमान में कमी दर्ज की गई है.
उत्तराखंड के मौसम का हाल
राजधानी देहरादून के मसूरी में जबरदस्त बारिश के बाद तामपान में गिरावट आई है. कल देर रात से झमाझम बारिश की शुरुआत हिल स्टेशन मसूरी से हुई जिसके बाद मसूरी में पारा लुढ़का और तेज हवाओं ने मसूरीवासियो की मुश्किलें बढ़ा दीं. मौसम विभाग की मानें तो पौड़ी हरिद्वार, देहरादून ,मसूरी के ऊंचाई वाले इलाकों में तेज झोकेदार हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हो सकती है,ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
बता दें कि मैदानी इलाकों की गर्मी से निजात पाने के लिए लगातार लोग पर्यटन नगरी मसूरी का रुख कर रहे हैं लेकिन कल देर शाम से मौसम का मिजाज बदलने से पर्यटकों को खासा मुश्किल झेलनी पड़ रही है. उत्तराखंड के मसूरी में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के लिए आज भी बारिश की आशंकाए जताई हैं जिसके बाद लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है.