scorecardresearch
 

बेंगलुरु: घरों में वापस लौट रहे लोगों के लिए नई टेंशन, IMD का अलर्ट- अभी और होगी बारिश

Bengaluru Rains: बेंगलुरु में कल बारिश से हल्की राहत मिली. लोग अपने घरों में लौटने लगे. लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने फिर से बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के पूर्वानुामन ने बेगलुरु की टेंशन बढ़ा दी है. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दिया अपडेट.

Advertisement
X
Bengaluru Rains (Pic Credit: PTI)
Bengaluru Rains (Pic Credit: PTI)

IMD Rainfall Alert: कई दिनों से हो रही बारिश से कल बेंगलुरु को थोड़ी राहत मिलती दिखी थी. लेकिन आज, गुरुवार को एक बार फिर बारिश के पूर्वानुमान ने बेंगलुरु की टेंशन बढ़ा दी है. गुरुवार की सुबह से ही बेंगलुरु में हल्की बारिश देखने को मिल रही है. बेंगलुरु में बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया था. अब अपार्टमेंट और में रहने वाले लोग अपने घरों और बेसमेंट से पानी और कीचड़ निकालने का प्रयास कर रहे हैं. 

हालांकि, बेंगलुरु के अभी भी कुछ इलाकों में बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है. साथ ही, इन इलाकों में लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि इन इलाकों में लोगों को बिजली और पानी पहुंचाने की कोशिश जारी है. सड़कों पर भरा पानी भी अब कम होने लगा है. गाड़ियों की आवाजाही भी दोबारा शुरू हो गई है. बता दें, आउटर रिंग रोड और मराठाहल्ली और आसपास के इलाकों के कुछ हिस्सों में अभी भी सड़कों पर पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से गाड़ियों की आवाजाही में परेशानी हो रही है. 

बेंगलुरु में बारिश के चलते कई लोगों के घरों में पानी घुस गया था. जिसके चलते लोग अपने घर को छोड़ अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को यहां रहने पहुंचे थे. अब जब बारिश का पानी घरों से निकल गया है, लोग अपने घर की साफ-सफाई और नुकसान का जायजा लेने वापस आ रहे हैं. बेंगलुरु के यमलुरी के पास रहने वाले एक स्थानीय निवासी ने बताया कि स्थिति में थोड़ा सुधार होने के चलते वो अपने घर को चेक करने और साफ-सफाई करने आए हैं. लेकिन बचा हुआ पानी निकालने के लिए पंपों कमी और कीचड़ निकालने के लिए मजदूरों की कमी देखने को मिल रही है. 

Advertisement

बंगलुरु में रह रहे लोग अब बारिश नहीं होने की बात कह रहे हैं. लेकिन बेंगलुरु में सुबह से बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी हो रही है. इससे लोगों की चिंता बढ़ी हुई है. जिन बेसमेंट में पानी भर गया था, उनके जनरेटर और पावर बैकअप पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 48 घंटों में बेंगलुरु में गरज के साथ एक या दो बार हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

Advertisement
Advertisement