scorecardresearch
 

Weather Updates: दिल्ली-यूपी में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, IMD ने मौसम पर दी ये जानकारी

मौसम विभाग के अनुसार, 23 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में 21 से 24 अगस्त तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.

Advertisement
X
Weather Forecast Latest Updates
Weather Forecast Latest Updates

देश भर में मॉनसून की बारिश की गतिविधियों में अब कमी आने लगी है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, निम्न दबाव अब झारखंड और इससे सटे उत्तरी आंतरिक ओडिशा एवं उत्तरी छत्तीसगढ़ पर है. वहीं, मॉनसून ट्रफ अब अमृतसर, हिसार, दिल्ली, हरदोई, वाराणसी और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी से होकर गुजर रही है.

उत्तर भारत की बात करें तो दिल्ली और आस-पास के इलाकों में वीकेंड में हुई जोरदार बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली है. आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली में 20 अगस्त 2023 को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, 21 से 24 अगस्त तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आने के साथ यह 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकती है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 23 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. 24 और 25 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर और आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. 

Advertisement

उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में 23 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में आज (रविवार), 23 अगस्त को भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बता दें कि उत्तराखंड में बारिश से हालत काफी खराब हो गए हैं. जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबित, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, मराठवाड़ा, पूर्वी राजस्थान और तेलंगाना, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, केरल में हल्की बारिश हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement