scorecardresearch
 

Heatwave Alert: हीटवेव और 40 के पार पारा... दिल्ली समेत इन राज्यों में आज से सताएगी भयंकर गर्मी, 3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी

आज हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में, 10 तारीख तक हरियाणा और चंडीगढ़ में, 07 से 10 तारीख के दौरान पंजाब में, 07 और 08 तारीख को दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट है.

Advertisement
X
Weather Today
Weather Today

अप्रैल के पहले हफ्ते से ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर भार के कई इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली समेत उत्तर और पश्चिमी भारत में आज, 7 अप्रैल से आफत की गर्मी शुरू होने वाली है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

इन राज्यों में आज से सताएगी भयंकर गर्मी

मौसम विभाग ने आज से कई इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. 10 अप्रैल तक गुजरात राज्य में कुछ स्थानों पर गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जबकि 6 और 7 अप्रैल को सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर भीषण गर्म हवाएं चलने की संभावना है. 10 अप्रैल तक राजस्थान में भी गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जबकि 7 से 9 अप्रैल के दौरान कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है.

दिल्ली में भी लू का अलर्ट

वहीं, आज हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में, 10 तारीख तक हरियाणा और चंडीगढ़ में, 07 से 10 तारीख के दौरान पंजाब में, 07 और 08 तारीख को दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट है. 07 से 09 तारीख के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तथा 08 से 10 अप्रैल के दौरान मध्य प्रदेश में गर्म हवा चलने की संभावना है. इसके अलावा 06-09 अप्रैल के दौरान गुजरात राज्य और कोंकण एवं गोवा के तटीय क्षेत्रों में गर्म एवं आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.

Advertisement

इन इलाकों में बारिश के आसार

इसके अलावा मौसम पूर्वानुमान एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 8 अप्रैल को असम, मेघालय और बिहार के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार हैं. उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के कई भागों में तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement