लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच चुका है और बचे हुए राज्यों में जल्द ही दस्तक देने वाला है. इस बीच कहीं बारिश का कहर जारी है तो कहीं अब भी बारिश का इंतजार है, जिसमें देश की राजधानी दिल्ली भी शामिल है. दिल्ली में आसमान में बादल छाए हुए हैं लेकिन अच्छी बारिश का अभी इंतजार है. आइये जानते हैं, आज (24 जून) के मौसम का हाल और मॉनसून पर ताजा अपडेट क्या है.
मौसम विभाग के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश से लेकर तेज हवाएं और बिजली का अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ राज्यों में आज मॉनसून की दस्तक की भी संभावना बनी हुई है. IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून के सामान्य से कुछ दिन पहले आज, मंगलवार को पहुंचने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे दिन बारिश और आंधी के लिए राष्ट्रीय राजधानी को येलो अलर्ट पर रखा है.
इसके साथ ही आईएमडी ने कहा कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिक भागों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए मौसम की स्थिति अनुकूल है. वहीं, निजी मौसम पूर्वानुमानकर्ता स्काईमेट ने कहा कि दिल्ली में मॉनसून के 24 जून को पहुंचने की संभावना है. आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 30 जून के आसपास दिल्ली पहुंचता है.
इन राज्यों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, "आज पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार व झारखंड के कुछ भागों, विदर्भ, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिम राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और मराठवाड़ा में हल्की बारिश की संभावना है."