scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में मौसम ने दी राहत, न्यू ईयर से पहले फिर कोहरे और शीतलहर के रिटर्न का अलर्ट

Weather Forecast: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों को आज, 29 दिसंबर को ठंड और कोहरे से राहत मिली है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो दो दिन की राहत के बाद शीतलहर और कोहरा एक बार फिर लोगों को परेशान कर सकता है. वहीं, नए साल के पहले हफ्ते में उत्तर भारत में कोहरा परेशान कर सकता है. आइए जानते हैं मौसम विभाग का अलर्ट.

Advertisement
X
Weather Update (Representational Images)
Weather Update (Representational Images)

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड ने सितम दिखाया है. हालांकि, दिल्ली में आज, 29 दिसंबर को ठंड से थोड़ी राहत है. सुबह से ही कोहरे से राहत है और धूप खिली हुई है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो दो दिन की राहत के बाद ठंड दोगुनी ताकत से वापस लौटेगी. 

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से आज रात पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और बारिश की आशंका बढ़ गई है. वहीं, मैदानी इलाकों में कोहरे और शीतलहर के आसार है. IMD की मानें तो आज शाम को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की आशंका है. कुछ मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है, जिससे शीतलहर और कोहरे का कहर बढ़ जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन चार दिन दिल्ली में ठंड जमकर कहर बरपाने वाली है. 

कैसा रहेगा मौसम? 
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 29 दिसंबर को  पंजाब के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं, 1 या 2 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो 31 दिसंबर को चंडीगढ़ में हल्की बारिश भी हो सकती है जिससे ठंड बढे़गी. 

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

नए साल के पहले हफ्ते दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? 
मौसम विभाग की मानें तो 01 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 1 जनवरी को घना कोहरा देखने को मिलेगा. 02 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 03 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 04 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 3 और 4 जनवरी को दिल्ली में शीतलहर की भी आशंका है. 

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में कोहरा देखने को मिलेगा. 2 से 4 जनवनरी के बीच भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने के आसार हैं. वहीं, अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement