तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य अफसरों की जान चली गई थी. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अटकलें और अफवाह उड़ाई जा रही हैं. अब एयर फोर्स ने बयान जारी कर कहा है कि मामले में जांच पूरी होने तक अफवाहों से बचें.
भारतीय वायुसेना ने कहा, 8 दिसंबर को हुई दुखद हेलिकॉप्टर दुर्घटना की वजह की जांच के लिए एक ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया. जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्य सामने आएंगे. तब तक मृतकों की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है.
लैंडिंग से 7 मिनट पहले क्रैश हुआ था हेलिकॉप्टर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु में हुई सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर गुरुवार को लोकसभा में जानकारी दी थी. राजनाथ सिंह ने बताया था कि सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर ने 11.48 मिनट पर उड़ान भरी थी. इसे वेलिंग्टन में 12:15 बजे लैंड करना था. लेकिन 12.08 बजे ही सुलूर एटीसी से संपर्क कट गया और ये हादसा हो गया.
उन्होंने संसद में बताया था कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्राई सर्विस जांच शुरू कर दी गई है. एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने गुरुवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश वाली जगह का दौरा किया.