मेघालय सरकार ने गुरुवार को पर्यटक गाइड अल्बर्ट पीडी और 35 अन्य लोगों को राजा रघुवंशी के शव को खोजने में मदद करने के लिए सम्मानित किया. राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और 4 सहयोगियों ने हनीमून के दौरान की थी. पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने ट्रैवल गाइड अल्बर्ट, पर्वतारोहियों और टूर फैसिलिटेटरों सहित 35 लोगों को तलाशी अभियान में सहयोग के लिए 5.4 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया.
इंदौर से नवविवाहित राजा और सोनम 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे. 2 जून को राजा का शव एक घाटी में मिला था. टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट ने बताया कि उन्होंने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंग्रियाट से मावलखियाट तक 3000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते समय तीन अन्य लोगों के साथ कपल को देखा था. उन्होंने पुलिस की ओर से दी गई तस्वीरों में एक संदिग्ध की पहचान भी की थी. इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाह निकला.
इस कार्यक्रम में मंत्री लिंगदोह ने कहा कि मेघालय पर्यटकों के लिए सुरक्षित है और गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना की भी घोषणा की.
24 साल की सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके सहयोगियों को इंदौर से पकड़ा गया. आरोपी सोनम को मंगलवार आधी रात शिलांग लाया गया, और अन्य आरोपी बुधवार को ट्रांजिट रिमांड पर पहुंचे. शिलांग की एक अदालत ने सोनम और चारों सहयोगियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
शिलांग एसपी विवेक स्येम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज कुशवाह इस हत्या का मास्टरमाइंड है, जबकि सोनम उसकी पार्टनर थी. सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. यह हत्या प्रेम प्रसंग और पारिवारिक दबाव का नतीजा थी, जिसमें कोई सुपारी नहीं दी गई, बल्कि दोस्ती के नाम पर तीन अन्य आरोपियों ने हत्या में साथ दिया.